भारतीय टीम के खिलाफ दूसरा टी20 मुकाबला जीतकर दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) टीम ने चार मैच की टी20 सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। पोर्थ एलिजाबेथ के मैदान पर हुई भिड़ंत में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। प्रोटियाज़ टीम ने शानदार प्रदर्शन कर तीन मैच से अपने नाम किया। ऐसे में अब टीम इंडिया तीसरा मैच अपने नाम कर वापसी करने की कोशिश करेगी। मैच शुरू होने से पहले टॉस का सिक्का उछाला गया, जो कि भारत/दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में गिरा। कप्तान ऐडन मार्करम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
IND vs SA: टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने चुनी गेंदबाजी
चार मैच की टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए गई टीम इंडिया को दूसरे टी20 मुकाबले में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। पोर्थ एलिजाबेथ में हुए इस मैच में अफ्रीकी खिलाड़ियों का प्रदर्शन लाजवाब रहा। गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने धमाल मचाकर तीन विकेट से मैच अपने नाम किया। ऐसे में टीम इंडिया चौथा मैच जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल करने का प्रयास करेगी।
तीसरे मुकाबले की पहली गेंद रात साढ़े आठ बजे डाली जाएगी। हालांकि, इससे पहले दोनों टीमों के कप्तान को मैदान पर बुलाया गया। जब टॉस का सिक्का उछला गया तो वो दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में गिरा। इसके बाद एडन मार्करम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
रमनदीप सिंह को मिला डेब्यू का मौका
दूसरे टी20 मैच में मिली करारी शिकस्त के बाद भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दाएं हाथ के बल्लेबाज रमनदीप सिंह को डेब्यू का मौका दिया है। ऐसे में आवेश खान को बाहर होना पड़ा है, सूर्या ने टॉस के वक्त साफ किया कि उन्हें 2 तेज गेंदबाजों में से एक को बाहर करना था।
भारत-दक्षिण अफ्रीका की टीम
भारत की प्लेइंग इलेवन: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: एडेन मार्कराम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रेयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, एंडिले सिमेलाने, गेराल्ड कोएत्ज़ी और एनकाबायोमेजी पीटर।