साउथ अफ्रीका सीरीज खत्म होते ही संन्यास का ऐलान करेंगे ये 2 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, फिर कभी नहीं पहनेंगे भारत की जर्सी

टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में साउथ अफ्रीका (Ind vs Sa) के दौरे पर है। इस दौरे पर टीम इंडिया 4 टी20 मैच खेलती हुई नजर आएगी। खबरों की मानें तो इस सीरीज के खत्म होने के बाद 2 दिग्गज खिलाड़ी टीम इंडिया...

author-image
CAH Cricket
New Update
Ind vs Sa

टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में साउथ अफ्रीका (Ind vs Sa) के दौरे पर है। इस दौरे पर टीम इंडिया 4 टी20 मैच खेलती हुई नजर आएगी। खबरों की मानें तो इस सीरीज के खत्म होने के बाद 2 दिग्गज खिलाड़ी टीम इंडिया का साथ हमेशा के लिए छोड़ देंगे। 

आपको बता दें इन दोनों ही खिलाड़ियों को टीम इंडिया में लगातार मौका भी नहीं मिल पा रहा है और इसी के साथ दोनों ही खिलाड़ी अब उम्रदराज हो चुके हैं। जिसके चलते इस सीरीज (Ind vs Sa) के खत्म होते ही ये दोनों खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हुए दिखाई देंगे। 

यह भी पढ़िए- इन 5 खिलाड़ियों का पहली बार टूटा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने का सपना, BCCI की ये जिद बनी रास्ते का रोड़ा

2 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी लेंगे संन्यास

Ind vs Sa

भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी अजिंक्या रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जल्द ही टीम इंडिया से संन्यास का ऐलान करते हुए दिखाई दे सकते हैं। दोनों ही खिलाड़ियों को उम्मीद थी कि 22 नवंबर सेहोने वाले ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए इनको टीम में शामिल किया जाएगा। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने अब इन दोनों ही खिलाड़ियों से तौबा कर ली है जिसके चलते दोनों को संन्यास लेना पड़ेगा। हालांकि रहाणे और पुजारा का प्रदर्शन हमेशा से ही ऑस्ट्रेलिया में शानदार रहा है। 

पुजारा-रहाणे का प्रदर्शन कैसा रहा?

चेतेश्वर पुजारा ने अपने करियर में टीम इंडिया के लिए 103 मैच खेल हैं। टेस्ट क्रिकेट में पुजारा के नाम 43.60 की औसत से 7195 रन दर्ज हैं। इस दैरान उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले हैं। तो वहीं बात करें रहाणे की तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 85 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 38.46 की औसत से 5077 रन बनाए हैं। पुजारा और रहाणे ने टीम इंडिया के लिए लगातार कई सालों तक विदेशी सरजमीं पर बेहतरीन प्रजर्शन किया है। 

पुजारा-रहाणे के बिना कैसे जीतेंगे BGT

टीम इंडिया इस बार बिना पुजारा और रहाणे के ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रही है। आपको बता दें टीम इंडिया पिछले दो बार से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीत रही है। लेकिन इस बार टीम के प्रदर्शन को देखते हुए लग रहा है कि जीत हासिल करना मुश्किल है। पिछली बार पुजारा और रहाणे ने बल्ले से कमाल की पारियां खेली थीं जिनकी बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया था। इस बार इन दोनों खिलाड़ियों के ना होने से टीम पर काफी असर पड़ता दिखेगा। 

यह भी पढ़िए- जय शाह ने अचानक किये बड़े उलटफेर, टीम इंडिया के नए बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच का किया ऐलान, नायर-मोर्कल को हटाया

 

ajinkya rahane IND VS SA cheteshwar pujara