दक्षिण अफ्रीका में हुई चैंपियंस ट्रॉफी तो प्लेइंग-XI में एकसाथ खेलेंगे ये 5 तेज गेंदबाज, 9 नंबर तक रहेगी बल्लेबाजी
Published - 13 Nov 2024, 04:45 AM

Table of Contents
Champions Trophy 2025: चैंपियन ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर काफी विवाद चल रहा है। पाकिस्तान में होने वाले टूर्नामेंट में बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टीम इंडिया को भेजने का मानना कर दिया है। टूर्नामेंट के हाइब्रिड मॉडल के तहत होने की भी चर्चा है। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को यह मंजूर नहीं है।
ऐसे में खबरों के मुताबिक टूर्नामेंट को पाकिस्तान से साउथ अफ्रीका में ट्रांसफर किया जा सकता है, जहां तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। अगर पाकिस्तान में होने वाला यह टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में खेला जाता है तो भारत की पार्टी कैसी होगी, आइए आपको बताते हैं।
Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम
ड्राफ्ट के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) फरवरी 19 से 10 मार्च तक होनी है। लेकिन मेजबानी को लेकर पेंच फंस गया। क्योंकि टीम इंडिया को लगा कि पाकिस्तान जाकर एयर हाइब्रिड मॉडल पर खेलना होगा। लेकिन पाकिस्तान कोई समझ से परे नहीं है, इसलिए टाइम ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अफ्रीका के पुरुष भी पाकिस्तान से शिफ्ट होकर खेल सकते हैं। ऐसे में अगर टूर्नामेंट ऐसा होता तो भारत की टीम में बदलाव तय है। क्योंकि अफ्रीकी पिच पाकिस्तान के पूरे तेज गेंदबाजों के अनुकूल है, ऐसे में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की संख्या में इजाफा हो सकता है।
हार्दिक पंड्या के साथ इन ऑलराउंडर को मिलेगा मौका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया में हार्दिक पंड्या के साथ नीतीश कुमार रेड्डी और शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है। बता दें कि हार्दिक की जगह पक्की हो गई है। वहीं नौवें और आठवें नंबर के लिए तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर का होना जरूरी है। उनकी कमी पूरी हो सकती है। क्योंकि वह लंबे समय से काम कर रहे हैं। इसके साथ ही नीतीश भी एक बेहतरीन विकल्प हैं। इसलिए तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के साथ जगह बना सकते हैं।
Champions Trophy 2025 का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया गया तो भरत की टीम इस प्रकार होगी
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रियान पराग, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जड़ेजा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल ,जसप्रीत बुमरा,कुलदीप यादव,मोहम्मद सिराज,मोहम्मद शमी,नीतीश कुमार रेड्डी,शार्दुल ठाकुर।
ये भी पढ़िए : मोहम्मद सिराज पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, अचानक BGT से हुए बाहर, रिप्लेस करेगा 448 विकेट लेने वाला गेंदबाज
Tagged:
team india SOUTH AFRICA Champions trophy 2025ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर