Team India: टीम इंडिया (Team India) इस समय चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है, जहां बुधवार को इस सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें एक-एक मुकाबला जीतकर सीरीज में बराबरी पर खड़ी हैं। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम के खेमे में काफी कुछ बदलता दिखाई देगा। भारत लौटने पर टीम को नए सुपर स्टार मिलेंगे तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे होंगे जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर देंगे। चलिए आपको बताते हैं इन 4 खिलाड़ियों के बारे में।
यह भी पढ़ेंः गौतम गंभीर के इस्तीफा देते ही संन्यास का ऐलान कर देंगे ये 3 खिलाड़ी, 12 हजार रन बनाने वाला लिस्ट में शामिल
अगले हफ्ते संन्यास लेने वाले हैं ये 3 खिलाड़ी?
1.चेतेश्वर पुजारा
टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) किसी भी समय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कह सकते हैं। उनका भविष्य बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) पर टिका था, लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं है। वाइट बॉल क्रिकेट से तो वह 2014 से ही दूर हैं। ऐसे में चेतेश्वर पुजारा जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। पुजारा के नाम 103 टेस्ट और 5 वनडे में 7195 और 52 रन दर्ज हैं।
2.अजिंक्य रहाणे
जब दक्षिण अफ्रीका के दौरे से भारतीय टीम वापस लौटेगी तो उसके बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) भी पुजारा के साथ अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कह सकते हैं। रहाणे ने अपना आखिरी वनडे 2018 और टेस्ट पिछले साल खेला था। टीम मैनेजमेंट ने भी उनके ऊपर भरोसा जताना छोड़ दिया है। रहाणे के करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 85 टेस्ट, 90 वनडे और 20 टी20 मुकाबलों में क्रमशः 5077, 2962 और 375 रन बनाए हैं।
3.ईशांत शर्मा
भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) करियर के उस पड़ाव पर हैं, जहां से उनके पास संन्यास के अलावा और कोई रास्ता नहीं है। टीम मैनेजमेंट तीनो ही फॉर्मेट में भविष्य के लिए गेंदबाजों को तैयार कर रहा है। ऐसे में ईशांत से आने वाले समय में बोर्ड रिटारयमेंट का दबाव बना सकती है। ईशांत ने भारत के लिए 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 मुकाबलों में 311, 115 और 8 विकेट चटकाए हैं।