टीम इंडिया गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनने के बाद ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है. उनके कार्यकाल में भारतीय टीम पहली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा ले रही है. गंभीर की पूरी कोशिश रहेगी कि उनके राज भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में एक इतिहास लिखे. जिसे एक शानदार विक्ट्री के रूप में जाना जाए.
लेकिन, गंभीर के राज में एक स्टार ऑल राउंडर को स्क्वाड में नहीं दिया गया जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चुने जाने का पूरा हकदार था. उस खिलाड़ी ने इस साल भारत टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल जीतानें में अहम भूमिका निभाई. आइए जानते हैं उस होनहार प्लेयर के बारे में....
Gautam Gambhir के राज इस होनहार प्लेयर का कटा पत्ता
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनने के बाद कई युवा प्लेयर को टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला. जबकि वरुण चक्रवर्ती की 3 साल बाद भारतीय टीम में वापसी हुई. लेकिन, भारत के लगातार क्रिकेट खेल रहे स्पिनर गेंदबाज अक्षर पटेल को अचानका टीम से गायब कर दिया गया है. भारतीय टेस्ट टीम में मौके नहीं मिल रहे हैं. उन्हें बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज में नहीं चुना गया. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट इस साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.
अक्षर पटेल का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में नहीं हुई सिलेक्शन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होने जा रही है. इस दौरे के लिए स्क्वाड का ऐलान पहले ही किया जा चुका है. जिसमें नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा जैसे यंग खिलाड़ियों को चांस दिया गया गया है. लेकिन, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के राज अनुभवी ऑल राउंडर अक्षर पटेल को नहीं चुना गया. उनका सिलेक्शन नहीं होने पर फैंस ने सिलेक्टर्स की मंशा पर सवाल खड़े किए.
अक्षर पटेल ने टी20 विश्व कप के फाइल में खेली थी अहम पारी
टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला इस साल 29 जून को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था. इस मैच को भारत ने अंत में हारते-हारते बड़े ही रोमांच ढंग से 7 रनों से जीत लिया था. अक्षर पटेल खिताबी जीत में टीम इंडिया का हिस्सा थे. उनके बल्ले से फाइल मैच में 31 गेंदों में 47 रनों की पारी देखने को मिली, लेकिन, वह दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट हो गए और अपने अर्धशतक से भी चूक गए. उनकी इस पारी के हमेशा याद रखा जाएगा.