भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। यह सीरीज टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) को देखते हुए काफी अहम मानी जा रही है। फिलहाल यह सीरीज 1-1 की बारबरी पर है।
ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में अगर टीम इंडिया हार भी जाती है तब भी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) में जगह बना सकता है। WTC फाइनल के लिए कई समीकरण बन रहे हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि भारत को ब्रिस्बेन टेस्ट हारने के बाद फाइनल में पहुंचने के लिए क्या करना होगा…
यह भी पढ़िए- एमएस धोनी को 9.75 करोड़ का चूना लगाने वाला है ये खिलाड़ी, न बनाता रन न चटकाता है विकेट, CSK ने खरीदकर की गलती
ब्रिस्बेन टेस्ट में हार जाएगा भारत!
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है। अगर भारतीय टीम इस मैच में हार जाती है तो सीरीज 2-1 से मेजबानों के पक्ष में हो जाएगी। ऐसे में फिर भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) में पहुंचने के लिए बाकि बचे दोनों मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी। आपको बता दें बाकि बचे दो मुकाबले मेलबर्न और सिडनी के मैदान पर खेले जाने हैं। इसके अलावा भी टीम इंडिया को श्रीलंका के भरोसे भी रहना होगा।
श्रीलंका के सहारे टिका भारत का सफर
टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल (WTC Final) का सफर श्रीलंका के ऊपर भी टिका हुआ है। ब्रिसबेने में भारत अगर हार जाती है औऱ बाकि बचे दो मुकाबले जीत लेती है तो श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हने वाली सीरीज भी काफी अहम हो जाएगी। भारत को उम्मीदें लगानी होगी कि श्रीलंका कम से कम 1 मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा दे। अगर ऐसा होता है तो समीकरण बदलकर भारत के प7 में नजर आएंगे और हम लगातार तीसरी बार WTC फाइनल में नजर आएंगे।
भारत का लगातार तीसरा WTC फाइनल
टीम इंडिया अगर इस बार भी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) में जगह बना लेती है तो ये ऐतिहासिक होगा। टीम इंडिया ने अभी तक हुए दो संस्करणों के फाइनल में शानदार तरीके से जगह बनाई है लेकिन एक भी बार खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। दोनों ही बार टीम इंडिया को फाइनल के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन इस बार टीम इंडिया इस आईसीसी खिताब का सूखा दूर जरूर करना चाहेगी।
यह भी पढ़िए- मेलबर्न टेस्ट के लिए गौतम गंभीर ने तय की प्लेइंग-XI, गाबा में खेल रहे ये 3 खिलाड़ी बाहर, सुंदर की हुई वापसी