मेलबर्न टेस्ट के लिए गौतम गंभीर ने तय की प्लेइंग-XI, गाबा में खेल रहे ये 3 खिलाड़ी बाहर, सुंदर की हुई वापसी

ब्रिसबेन में खेले जा रहे तीसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया की स्तिथि खराब ही नजर आ रही है। इसी के चलते मेलबर्न में होने वाले चौथे मुकाबले में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) प्लेइंग 11 में बदलाव कर चौंकाने वाले हैं...

author-image
CAH Cricket
New Update
Gautam Gambhir

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज केल रही है। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है। पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की लेकिन एडिलेड में मेहमानों को हार का सामना करना पड़ा।

ब्रिसबेन में खेले जा रहे तीसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया की स्तिथि खराब ही नजर आ रही है। इसी के चलते मेलबर्न में होने वाले चौथे मुकाबले में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने प्लेइंग 11 में बदलाव करते हुए नजर आ सकते हैं। इस मैच में खेल रहे 3 खिलाड़ियों को बाहर कर वाशिंगटन सुंदर की वापसी हो सकती है….

यह भी पढ़िए- पंजाब किंग्स के कप्तान और उकप्तान का नाम आया सामने, प्रीति जिंटा ने इन 2 भारतीयों पर दिखाया भरोसा

गाबा में मैच कैसे बचाएगा भारत?

ब्रिसबेन में गाबा के मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में 3 दिन का खेल खत्म हो चुका है। अभी तक इस पूरे मैच में बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक मेजबान ऑस्ट्रेलिया का दबदबा देखने को मिला है। भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही पूरी तरह से फ्लॉप नजर आई है। गेंदबाजी में बुमराह को छोड़ दें तो उनके अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले पा रहा है। अगर टीम इंडिया को गाबा में मैच को बचाना है तो बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

मेलबर्न टेस्ट से बाहर होंगे ये 3 खिलाड़ी!

Gautam Gambhir

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। एडिलेड और गाबा में टीम इंडिया का पर्दर्शन देखेत हुए अंदेशा लगाया जा सकता है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) मेलबर्न में एक बार फिर से टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एक बार फिर से बदलाव होगा।

इस सीरीज में अभी तक हर मैच के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में फेर बदल होते रहे हैं। मेलबर्न में आकाश दीप, रविंद्र जडेजा और शुभमन गिल को बाहर किया जा सकता है। इन तीनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास होता नहीं दिखाई दे रहा है। 

मेलबर्न टेस्ट के लिए ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-XI

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया में एक बार फिर से बदलाव कर सकते हैं और वाशिंगटन सुंदर की टीम में दोबारा एंट्री हो सकती है। पर्थ टेस्ट में वाशिंगटन सुदर को मौका मिला था जिसमें उनका प्रदर्शन भी ठीक रहा था लेकिन इसके बाद भी उनको एडिलेड में बाहर कर दिया गया। अब मेलबर्न में एक बार फिर से उनको प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसी हो सकती है मेलबर्न टेस्ट में भारत की प्लेइंग-XI…

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरैल, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है। 

यह भी पढ़िए- एमएस धोनी को 9.75 करोड़ का चूना लगाने वाला है ये खिलाड़ी, न बनाता रन न चटकाता है विकेट, CSK ने खरीदकर की गलती

Border Gavaskar Trophy 2024-25 Washington Sundar ind vs aus Gautam Gambhir