आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बहुत ही अच्छा रहा है। एक बार फिर से फ्रेंचाइजी ने फिर से शानदार टीम खड़ी कर ली है। एम एस धोनी (MS Dhoni) को टीम ने इस बार अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रीटेन कर लिया हैं।
लेकिन इस बार टीम ने एक ऐसे खिलाड़ी को खरीद लिया है जो पूरी तरह से धोनी (MS Dhoni) और उनकी टीम को चूना लगाने वाला है। इस खिलाड़ी को सीएसके ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। लेकिन ये खिलाड़ी ना तो बल्लेबाजी कर पा रहा है और ना ही गेंदबाजी करते हुए रंग में नजर आ रहा है। आइए आपको भी बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी…
यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,6,6..... 21 चौके 20 छक्के, रणजी ट्रॉफी में अब्दुल समद का कोहराम, गेंदबाजों का भर्ता बनाते हुए कूटे 350 रन
सीएसके में हुई अश्विन की वापसी
टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने साल 2009 में आईपीएल में करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ही अपने करियर की शुरूआत की थी और वो लगातार 7 सालों तक सीएसके के लिए ही खेल रहे थे। चेन्नई के लिए खेलते हुए उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है। आईपीएल 2025 में एक बार फिर से अश्विन की सीएसके में वापसी हो रही है। इस बार उनको फ्रेंचाइजी ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा है।
सीएसके को चूना लगाएंगे अश्विन
आर अश्विन की इस बार सीएसके में वापसी तो हो रही है लेकिन उनका मौजूदा प्रदर्शन बहुत खराब चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए उनका प्रदर्शन खराब ही रहा है। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज में भी उनका फॉर्म खराब ही नजर आया था। इसी के साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट काफी समय से खेला भी नहीं है। ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार विकेटटके पीछे धोनी (MS Dhoni) के रहते हुए सीएसके कैसे प्रदर्शन करवा पाती है।
आईपीएल में अश्विन का प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में आर अश्विन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आ रहे थे। साल 2022 से वो राजस्थान के लिए खेलते हुए नजर आ रहे थे। पिछले साल भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, इसी के चलते राजस्थान ने उनको रीटेन नहीं किया है। पिछले सीजन 14 पारियों में उनके नाम केवल 9 विकेट ही थे और इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.49 का रहा था। इस सीजन में वो सीएसके की तरफ से वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़िए- पंजाब किंग्स के कप्तान और उकप्तान का नाम आया सामने, प्रीति जिंटा ने इन 2 भारतीयों पर दिखाया भरोसा