6,6,6,6,6,6..... 21 चौके 20 छक्के, रणजी ट्रॉफी में अब्दुल समद का कोहराम, गेंदबाजों का भर्ता बनाते हुए कूटे 350 रन

रणजी ट्रॉफी 2024 में अब्दुल समद ने जम्मू कश्मीर की तरफ से खेलते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। अब्दुल समद (Abdul Samad) ने 21 चौके और 20 छक्के जड़ते हुए 350...

author-image
CAH Cricket
New Update
Abdul Samad

भारत के घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों के साथ साथ युवा भारतीय खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आते हैं। जम्मू कश्मीर की तरफ से खेलने वाले युवा बल्लेबाज अब्दुल समद (Abdul Samad) ने रणजी में गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर डाली है।

रणजी ट्रॉफी 2024 में अब्दुल समद ने जम्मू कश्मीर की तरफ से खेलते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। अब्दुल समद (Abdul Samad) ने 21 चौके और 20 छक्के जड़ते हुए 350 रन कूट डाले हैं। इस पूरे सीजन उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी…

यह भी पढ़िए- केन विलियमसन ने बजाई अंग्रेजों की ईंट से ईंट, बैज़बॉल अंदाज में 156 रन ठोक लिख दिया नया इतिहास

रणजी ट्रॉफी में अब्दुल समद का कोहराम

रणजी ट्रॉफी 2024 में भारत के कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अच्छा खेल दिखाया है। कई खिलाड़ी रणजी में दमदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया की एंट्री का राह भी तलाश रहे हैं। इसी तरह इस बार रणजी में जम्मू कश्मीर के बल्लेबाज अब्दुल समद (Abdul Samad) ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। 5 मैचों की 9 पारियों में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 350 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 21 चौके और 20 छक्के जड़े हैं।

अब्दुल समद का शानदार प्रदर्शन

Abdul Samad

अब्दुल समद (Abdul Samad) ने रणजी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 350 रन बनाए हैं। उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए ही उनको इस बार आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा है। 9 पारियों में उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं और उनका हाई स्कोर 98 रनों का रहा है। समद को अब तक टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है लेकिन अगर अउनका प्रदर्शन जारी रहता है तो जल्द ही उनको बुलाया जा सकता है।

आईपीएल 2025 में दिखानी होगी प्रतिभा

अब्दुल समद (Abdul Samad) अपने लंबे-लंबे छक्कों और पावर हिटिंग के लिए जाने जाते हैं। साल 2020-21 में अपने आईपीएल करियर की शुरूआत करने वाले समद ने अब तक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ही खेलते हुए नजर आए हैं। लेकिन इस बार उनको लखनऊ की टीम ने उनको 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा है। अभी तक आईपीएल में समद कुछ खास कमाल नहीं दिया पाए हैं। उन्होंने 40 पारियों में 577 रन ही बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 19.23 का रहा है। 

यह भी पढ़िए- रवींद्र जडेजा से लाख गुना अच्छा है ये ऑलराउंडर, फिर भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं ले गए गंभीर, घरेलू क्रिकेट खेलने को है मजबूर

abdul samad ipl Ranji Trophy 2024-25