Ravindra Jadeja: ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला गया था और दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला गया था। पहले पर भारत ने और दूसरे पर ऑस्ट्रेलिया ने कब्जा किया। गाबा में तीसरा मुकाबला इस सीरीज के लिए काफी अहम माना जा रहा है।
पहले टेस्ट से लेकर तीसरे टेस्ट तक टीम इंडिया में लगातार बदलाव किए गए हैं। लेकिन इस दौरे पर एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया जो कि रविंद्र जेडजा (Ravindra Jadeja) से भी घातक ऑलराउंडर साबित हो सकता है। गौतम गंभीर को इस ऑलराउंडर को टीम से बाहर करने का खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है। आइए आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी…
यह भी पढ़िए- बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! रोहित-कोहली-बुमराह को आराम, तो 3 युवा खिलाड़ियों की वापसी
टीम इंडिया में नहीं बन पा रही जगह
अक्षर पटेल ने टीम इंडिया के लिए कई अहम भूमिकाएं निभाई हैं। टी20 विश्व कप से लेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इसी के साथ तीनों फॉर्मेट में उन्होंने परफॉर्मेंस कर के दिखाया है। गेंद और बल्ले के साथ-साथ अक्षर अपनी फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की तुलना में उन्होंने बीते कुछ सालों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लेकिन इसके बाद भी उनको टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गौतम गंभीर ने शामिल करना ठीक नहीं समझा, जिसका खामियाजा भारतीय टीम तीसरे टेस्ट में भुगत रही है।
अक्षर और जडेजा में कौन है बेहतर?
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और अक्षर पटेल दोनों ही टीम इंडिया के ऑलराउंडर हैं। इन दोनों के खेलने में काफी समानताएं भी हैं। दोनों ही बाएं हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं और शानदार बल्लेबाजी करना भी जानते हैं। इसी के साथ दोनों ही खिलाड़ी अपनी बेहतरीन फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं। साल 2021 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले अक्षर पटेल ने अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर सेलेक्टर्स के साथ-साथ जड्डू के ऊपर भी दवाब बनाने का काम किया है।
अगर वो अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो सीधे तौर पर टीम इंडिया में जडेजा को ही रिप्लेस करेंगे। अक्षर ने टीम इंडिया के लिए 14 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 646 रन निकले हैं और उनका औसत 35 का रहा है। तो वहीं गेंदबाजी में उनके नाम 27 पारियों में 55 विकेट दर्ज हैं, जो किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। लेकिन, इसके बावजूद गौतम गंभीर ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर का रास्ता दिखा दिया और इन दिनों वो घरेलू क्रिकेट में खेलने को मजबूर हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर क्यों नहीं हैं अक्षर पटेल?
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची टीम इंडिया (Tem India) के ऊपर टीम सेलेक्शन के ऊपर एक सवाल खड़ा हो रहा है कि अक्षर पटेल इस दौरे पर टीम के साथ क्यों नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई घरेलू टेस्ट सीरीज में अक्षर ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर टीम इंडिया की लाज बचाने का काम किया था। ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने निचले क्रम में बेहतरीन बल्लेबाजी कर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। हाल ही में हुए टी20 विश्व कप में भी उनका प्रदर्शन अच्छा था लेकिन इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवींद्र जडेजा को तवज्जो मिला लेकिन गंभीर ने उनको टीम में शामिल करना जरूरी नहीं समझा, जो बल्ले से भी गेम का रूख पलटना जानते हैं।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए- केन विलियमसन ने बजाई अंग्रेजों की ईंट से ईंट, बैज़बॉल अंदाज में 156 रन ठोक लिख दिया नया इतिहास