बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! रोहित-कोहली-बुमराह को आराम, तो 3 युवा खिलाड़ियों की वापसी
Published - 16 Dec 2024, 06:18 AM

Table of Contents
भारतीय टीम (Team India) ने साल 2024 में केवल एक ही वन-डे सीरीज खेली हैं जिसमें 3 मुकाबले खेले गए थे। श्रीलंका के दौरे पर गई टीम इंडिया को इस एक वन-डे सीरीज में भी 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब आगामी साल में फैंस के लिए वन-डे क्रिकेट का भरपूर डोज मिलने वाला है।
साल 2025 में टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश के खिलाफ 3 वन-डे मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है तो वहीं उनकी जगह तीन युवा खिलाड़ियों को वापसी का मौका मिल सकता है। आइए आपको बताते हैं कि ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया कैसी हो सकती है…
यह भी पढ़िए- इंग्लैंड से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, इन 15 खिलाड़ियों को मौका! SMAT के इन 3 खिलाड़ियों का डेब्यू तय
बांग्लादेश के खिलाफ वन-डे सीरीज
साल 2025 में टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश के खिलाफ 3 वन-डे मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए भारत को बांग्लादेश के दौरे पर जाना है। 3 वन-डे मैचों के साथ साथ इस दौरे पर टीम इंडिया को 3 टी20 मुकाबले भी खेलने हैं। साल 2022/23 में इन दोनों ही देशों की वन-डे सीरीज हुई थी और इस सीरीज में भारत ने 2-1 से सीरीज में जीत हासिल की थी। आगले साल होने वाली इस सीरीज में भी टीम इंडिया जीत हासिल करना चाहेगी।
रोहित-कोहली और बुमराह को दिया जा सकता है आराम
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की तरफ से रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है। इसी के साथ तेज गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह को भी रेस्ट देने के बारे में भी फैसला दिया जा सकता है। इन खिलाड़ियों को अगर आराम दिया जाएगा तो इनकी जगह एक बार फिर से इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो सकती है।
कैसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया!
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाजी ईशान किशन, तिलक वर्मा और उमरान मलिक की एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। तीनों ही खिलाड़ियों ने भारत के लिए वन-डे क्रिकेट खेला है लेकिन कुछ का खराब प्रदर्शन और कुछ को खराब व्यवहार के चलते टीम से बाहर कर दिया गया है। लेकिन, अब इन्हें फिर से खुद को साबित करने का मौका मिल सकता है।
ऐसी हो सकती है बांग्लादेश के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मयंक यादव।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए- केन विलियमसन ने बजाई अंग्रेजों की ईंट से ईंट, बैज़बॉल अंदाज में 156 रन ठोक लिख दिया नया इतिहास
Tagged:
team india IND vs BAN Virat Kohli