Kane Williamson: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (NZ vs ENG) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। आपको बता दें इस सीरीज में मेहमान इंग्लैंड का दबदबा देखने को मिला है और पहले दोनों ही मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए सीरीज में जीत हासिल कर ली है। हैमिल्टन में खेले जा रहे तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने दमदार वापसी की है और इस दौरान दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने बेहतरीन शतक जड़ा है। इस पारी के दौरान उन्होंने 156 रन ठोकते हुए इतिहास रच दिया है। आइए आपको भी बताते हैं इस पारी के बारे में…?
यह भी पढ़िए- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इन 4 भारतीय खिलाड़ियों की होगी अंतिम, इसके बाद संन्यास लेने से BCCI भी नहीं करेगी मना
केन विलियमसन ने रचा इतिहास
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शानदार तरीके से दबदबा बना रखा है। न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने इस मैच की दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 156 रनों की पारी खेली। उनके टेस्ट करियर का ये 33वां शतक था। 137 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने छक्का जड़ते हुए शतक पूरा किया। उनकी इस पारी के बाद इस मैच में इंग्लैंड पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आ रही है।
न्यूजीलैंड की मैच पर पकड़ मजबूत
तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शानदार तरीके से बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को मैच में पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया है। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 347 रन बनाए। इस पारी में न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम लैथम ने अर्धशतक जड़ा तो वहीं विलियमसन (Kane Williamson) ने 44 रनों की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम केवल 143 रनों पर ही सिमट गई और न्यूजीलैंड को अच्छा खासी लीड मिल गई।
न्यूजीलैंड ने गवा दी सीरीज
हैमिलटन में खेले जा रहे तीसरे मुकाबले में भले ही मेजबान न्यूजीलैंड जीत की कगार पर खड़ा है लेकिन इससे पहले हुए दो मुकाबलों में मेहमानों का दबदबा देखने को मिला था। इंग्लैंड ने 3 मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले दो मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए सीरीज अपने नाम कर ली थी। तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने वापसी जरूर की है लेकिन इसमें काफी देर हो गई।
यह भी पढ़िए- इंग्लैंड से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, इन 15 खिलाड़ियों को मौका! SMAT के इन 3 खिलाड़ियों का डेब्यू तय