टीम इंडिया और उनके फैंस के लिए साल 2025 काफी अहम होने वाला है। अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का टूर्नामेंट होना और भारतीय टीम इसमें खिताब जरूर हासिल करना चाहेगी। बीते कुछ दिनों में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की होस्टिंग को लेकर काफी विवाद होता भी देखा गया है।
इसी के साथ आपको बता दें भारत की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में 4 ऐसे खिलाड़ी शामिल होंगे जो कि इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद संन्यास का ऐलान करते हुए नजर आ सकते हैं और इसके लिए उनको बसीसीआई भी नहीं रोकेगी। आइए आपको बताते हैं कौन हो सकते हैं ये 4 खिलाड़ी…
यह भी पढ़िए- ब्रिस्बेन टेस्ट इस भारतीय खिलाड़ी के लिए करो या मरो, नहीं चला तो गौतम गंभीर दिला देंगे संन्यास
हाईब्रिड मॉडल में होगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की होस्टिंग को लेकर बीते काफी समय से बवाल चल रहा है। पाकिस्तान को इश बार होस्टिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी लेकिन बीसीसीआईने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान किसी भी हालत में नहीं जाएगी। इसी के चलते अब रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि ये टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल के तहत होगा और भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा। आपको बता दें आखिरी बार साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी हुई थी जिसमें पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी।
रोहित, विराट ले सकते हैं संन्यास!
हाल ही में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब भी अपने नाम किया है। फाइनल मुकाबले में जीत के बाद टीम इंडिया के रहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था। तो ऐसे में अगर टीम इंडिया साल 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का खिताब भी अपने नाम कर लेकी है तो ये तीनों खिलाड़ी वन-डे इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान भी कर सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव भी ले सकते हैं संन्यास!
टीम इंडिया की टी20 में कप्तानी करने वाले सूर्यकुमार यादव को भी इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। लेकिन सूर्या भी इस टूर्नामेंट के बाद वन-डे से संन्यास का ऐलान करते हुए नजर आ सकते हैं। वन-डे क्रिकेट में भारत की तरफ से खेलते हुए उनके आंकड़े कुछ खास नजर नहीं आ रहे हैं और उनकी उम्र भी अब 34 हो चुकी है। उन्होंने अब तक भारत के लिए 37 वन-डे मुकाबले खेले हैं जिनकी 35 पारियों में उन्होंने 25 की औसत से महज 773 रन बनाए हैं।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए- रणजी खेलने लायक नहीं रहा ये भारतीय खिलाड़ी, लेकिन ब्रिस्बेन टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में मिल गया मौका