ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दो टेस्ट मैच हो चुके हैं। इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला गया था जिसमें बारत ने जीत हासिल की थी। लेकिन एडिलेड में हुए दूसरे मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।
भारत की बल्लेबाजी इस सीरीज में टीम इंडिया की कमजोरी उभर कर सामने आई है। इसी के चलते ब्रिस्बेन टेस्ट इस भारतीय खिलाड़ी के लिए करो या मरो माना जा रहा है। अगर इस मैच में इस खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उसके संन्यास का ऐलान कर सकते हैं…
यह भी पढ़िए- साउथ अफ्रीका के साथ घर पर होने वाली टी20 सीरीज के लिए 15 खिलाड़ी तैयार! ईशान की वापसी, तो उमरान की सरप्राइज एंट्री
बारिश की भेंट चढ़ा पहला दिन
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल बारिश के नाम रहा है। बारिश के चलते मुकाबला देरी से शुरू हुआ और केवल 13.2 ओवरों का खेल ही हो पाया। मेहमान टीम भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। मैच रुकने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गवाए 28 रन बना लिए हैं। मैच के पांचों दिन बारिश का साया नजर आ रहा है।
रोहित शर्मा का करना होगा प्रदर्शन
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में काफी समय से खामोश नजर आ रहा है। एडिलेड में हुए मुकाबले में भी रोहित बेरंग ही नजर आ और दोनों पारियों में केवल 9 रन बना पाए। ब्रिसबेन में वो एक बार फिर से ओपनिंग करते हुए नजर आने वाले हैं। लेकिन अगर इस गाबा में भी उनका बल्ला नहीं चलता है तो उनके ऊपर सवाल खड़े होने लगेंगे और हो सकता है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को उनके लिए कड़े फैसले लेने पड़ें।
रोहित शर्मा करेंगे संन्यास का ऐलान?
रोहित शर्मा का फॉर्म बीते काफी समय से टीम इंडिया के लिए चिंता का कारण बनी हुई है। अगर ब्रिसबेन के गाबा मैदान में भी उनका फॉर्म नजर नहीं आता है तो जल्द ही उनको संन्यास लेना पड़ सकता है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उनको खुद संन्यास दिलवाते हुए भी नजर आ सकते हैं। उनकी कप्तानी में हाल ही में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने अपेन ही घर में क्लीन स्वीप झेला है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप को ध्यान में रखते हुए ये सीरीज टीम इंडिया के लिए बहुत अहम है।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,6,6.... सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में जमकर गरजा अभिषेक शर्मा का बल्ला, ठोक डाले 255 रन, जड़े 26 चौके 18 छक्के