6,6,6,6,6,6.... सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में जमकर गरजा अभिषेक शर्मा का बल्ला, ठोक डाले 255 रन, जड़े 26 चौके 18 छक्के

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी बेहतरीन खेल दिखाते हुए गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। आपको बता दें पंजाब की तरफ से खेलते हुए उनके बल्ले की गरज जमकर सुनाई दी और उन्होंने 255 रन...

author-image
CAH Cricket
New Update
Abhishek Sharma

भारत के लिए टी20 में सलामी बल्लेबाजी करने वाले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है। बीते काफी समय से भारत की टी20 टीम के साथ जुड़े हुए अबिषेक शर्मा ने एक बार फिर से फॉर्म में वपसी की है। अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी बेहतरीन खेल दिखाते हुए गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। आपको बता दें पंजाब की तरफ से खेलते हुए उनके बल्ले की गरज जमकर सुनाई दी और उन्होंने 255 रन ठोंक डाले। इस दौरान उनके बल्ले से 26 चौके और 18 छक्के निकले…

यह भी पढ़िए- देश छोड़ने के बाद शाकिब अल हसन के खिलाफ लिया गया कानूनी एक्शन, इतने सालों के लिए किये गए सस्पेंड

सैयद मुश्ताक में जमकर गरजा अभिषेक का बल्ला

Abhishek Sharma

भारत के घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब की तरफ से खेलते हुए अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए हर गेंदबाज के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी दिखाई है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अभिषेक शर्मा ने 7 मैचों की 7 पारियों में 295 रन बनाए हैं और इ दौरान उनका औसत 42.50 का रहा है, जो कि टी20 में अच्छा माना जाता है। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक भी जड़ा है। 

सबसे तेज शतक ठोकने वाले बल्लेबाज

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अभिषेक शर्मा 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। पंजाब और मेघालय के बीच खेले गए मुकाबले में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने गेंदबाजों पर बिल्कुल भी रहम नहीं बरता और 28 गेंदों में शतक ठोंक दिया। इसीके साथ भारत के लिए वो टी20 में सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच चुके हैं। इसी सीजन में उर्विल पटेल ने भी 28 गेंदों में शतक ठोंका था। 

टीम इंडिया के लिए करना होगा प्रदर्शन

भारतीय टी20 टीम में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को लगातार मौका दिया जा रहा है। लेकिन उनका फॉर्म कुछ खास नजर नहीं आया है। भारत के लिए अब तक उन्होंने 12 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने केवल 23.27 की औसत से ही रन बनाए हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 171 का रहा है। इस दौरान उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ एक शतक जड़ा है तो वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी सीरीज में उनके बल्ले से अर्धशतक निकला था। आगामी टी20 सीरीज के लिए उनको अपना यही फॉर्म बनाए रखना होगा।

यह भी पढ़िए- IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ 3 ODI के लिए ये 16 भारतीय खिलाड़ी होंगे शामिल, काव्या-प्रीति और नीता के 2-2 खिलाड़ी शामिल

Syed Mushtaq Ali Trophy team india abhishek sharma