देश छोड़ने के बाद शाकिब अल हसन के खिलाफ लिया गया कानूनी एक्शन, इतने सालों के लिए किये गए सस्पेंड

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज उनकी (Shakib Al Hasan) आखिरी सीरीज थी और बीते काफी दिन से वो सुरक्षा कारणों के चलते अपेन देश भी नहीं गए हैं। इसी बीच उनके लिए मुसीबत बढ़ती हुई नजर आ रही है औऱ उनके ऊपर कानूनी एक्शन...

author-image
CAH Cricket
New Update
Shakib Al Hasan

क्रिकेट जगत के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। इसी के साथ बीते काफी समय सेवो विवादों में घिरते हुए नजर आते रहे हैं। कभी मैदान पर अपने व्यवहार को लेकर तो कभी देश में हो रहे राजनीतिक कारणों क लेकर। 

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज उनकी (Shakib Al Hasan) आखिरी सीरीज थी और बीते काफी दिन से वो सुरक्षा कारणों के चलते अपेन देश भी नहीं गए हैं। इसी बीच उनके लिए मुसीबत बढ़ती हुई नजर आ रही है औऱ उनके ऊपर कानूनी एक्शन होता हुआ दिखाई दे रहा है। आइए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है…

यह भी पढ़िए- गाबा टेस्ट के बीच अजित अगरकर ने किया टीम इंडिया का ऐलान, 3 खिलाड़ियों का कटा पत्ता, खूंखार बल्लेबाज भी हुआ बाहर

शाकिब अल हसन के खिलाफ कानूनी एक्शन

Shakib Al Hasan

बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। सुरक्षा का हवाला देते हुए उन्होंने हाल ही में अपना देश छोड़ा था। अब उनके बॉलिंग एक्शन क को लेकर उनके ऊपर कार्यवाई की गई है। ईसीबी यानि की इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से उनके गेंदबाजी एक्शन को गलत माना गया है और इसी के चलते अब वो ईसीबी द्वारा आयोजित किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। 

विवादों में घिरा गेंदबाजी एक्शन

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के गेंदबाजी एक्शन को लेकर एक बार फिर से विवाद छिड़ता हुआ नजर आ रहा है। ईसीबी की तरफ से उनके गेंदबाजी एक्शन को लेकर बयान सामने आया है कि, "सितंबर में समरसेट के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप मैच में सर्रे के लिए खेलते समय अंपायरों ने शाकिब की हरकत की रिपोर्ट की थी।” लॉफबोरो यूनिवर्सिटी ने पाया है कि शाकिब (Shakib Al Hasan) के गेंदबाजी एक्शन में कोहनी का विस्तार नियमों में परिभाषित 15 डिग्री की सीमा से अधिक है। 

शाकिब का इंटरनेशनल करियर

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर में से एक हैं और उन्होंने अपने देश के लिए सालों का क्रिकेट खेला है। शाकिब एक मैच विनर खिलाड़ी हैं और दुनियाभर में कई तरह की लीग खेलते रहते हैं। उनके इंटरनेशनल करियर की बात करें तो वो बांग्लादेश के लिए 71 टेस्ट, 247 वन-डे और 129 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 14 हजार से भी ज्यादा रन बनाए हैं। तो वहीं उनकी गेंदबाजी की बात करें तो उनके नाम 700 से भी ज्यादा विकेट दर्ज हैं। 

यह भी पढ़िए- 98 रन पर गिरे 5 विकेट, फिर इन 2 ऑलराउंडर ने बचाई टीम इंडिया की लाज, 6ठें और 7वें नंबर पर शतक ठोक बना डाले 353 रन

SHAKIB AL HASAN ECB bangladesh cricket team