रणजी खेलने लायक नहीं रहा ये भारतीय खिलाड़ी, लेकिन ब्रिस्बेन टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में मिल गया मौका

Published - 15 Dec 2024, 06:10 AM

IND vs AUS

ऑस्ट्रेलिया दौरे (IND vs AUS) पर टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए मेजबान ऑस्ट्रेलिया से भिड़ती हुई नजर आ रही है। इस सीरीज के दो मुकाबले खेल जा चुके हैं और तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन गाबा के मैदान पर खेल जा रहा है। तीसरे मैच में टीम इंडिया ने एक ऐसे खिलाड़ी को प्लेइंग-11 में शामिल कर लिया है जो कि भारत के घरेलू टूर्नामेंट रणजी में भी खेलने के लायक नजर नहीं आ रहा है। इतनी अहम सीरीज में टीम इंडिया का यह कदम सवालों के घेरे में है आइए आपको इस खिलाड़ी के बारे में बताते हैं….

यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,6,6,6... पीयूष चावला का धमाकेदार जलवा, 156 रन की विस्फोटक पारी से क्रिकेट जगत में मचाया तहलका

ब्रिस्बेन में खेला जा रहा तीसरा मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है। इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया था जिसमें मेहमान भारत ने जीत हासिल की थी तोो वहीं एडिलेड में हुए दूसरे मुकाबले में मेजबानों ने वापसी करते हुए सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खड़ा कर दिया है। तीसरे मुकाबले का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया और दूसरे दिन मैच में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा देखने को मिला है।

ब्रिस्बेन में भारत ने किए दो बदलाव

ब्रिसबेन में खेले जा रहे तीसरे मुकाबले (IND vs AUS) के लिए टीम इंडिया ने प्लेइंग 11 में दो बड़े बदलाव किए हैं। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को अश्विन की जगह टीम में शामिल किया गया है तो वहीं तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम से बाहर करते हुए आकाशदीप को मौका दिया गया है। इस मैच में अभी तक आकाश दीप (Akash Deep) कुछ खास कमाल करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। उनके टीम में शामिल होने को लेकर काफी आलोचना भी हो रही है।

क्या बनती थी आकाश दीप की जगह?

IND vs AUS

गाबा में तेज गेंदबाज आकाश दीप को एक बार फिर से मौका दिया गया है। पहले दो टेस्ट मैच (IND vs AUS) खेलने वााले हर्षित राणा को बाहर किया गया है। लेकिन हर्षित राणा की जगह प्रसिद्ध कृष्णा ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते थे। हाल ही में हुए इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मुकाबलों में भी प्रसिद्ध कृष्णा ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिय प्लेइंग 11 में उनको शामिल नहीं कर रही है। इसी के चलते सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या इस टीम में आकाशदीप की जगह बनती है।

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।

यह भी पढ़िए- ब्रिस्बेन टेस्ट इस भारतीय खिलाड़ी के लिए करो या मरो, नहीं चला तो गौतम गंभीर दिला देंगे संन्यास

Tagged:

Akash Deep Border Gavaskar Trophy 2024-25 ind vs aus
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.