आईपीएल 2025 के लिए साउदी अरब के जेद्दा शहर में दो दिनों के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ था। इस बार के मेगा ऑक्शन आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा ऑक्शन बनकर सामने आया है। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा 110.50 करोड़ रुपये के साथ उतरी थी।
आईपीएल मेगा ऑक्शन में पंजाब (Punjab Kings) की टीम ने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। इसी के साथ ही इस बार दो भारतीय खिलाड़ियों पर पंजाब की टीम कप्तान और उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपती हुई नजर आने वाली है। आइए आपको भी बताते हैं कि कौन हो सकते हैं ये खिलाड़ी…
यह भी पढ़िए- गाबा में टोटके के सहारे नजर आए रोहित शर्मा, BGT में टीम इंडिया के कप्तान की यही है आखिरी उम्मीद!
पंजाब किंग्स के लिए शानदार रहा ऑक्शन
आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम 110.50 करोड़ रुपये के साथ आई थी। उनकी रणनीति काम करती हुई नजर आई औऱ इस बार उन्होंने शानदार टीम खड़ी की है। इस बार की पंजाब की टीम को देख कर कहा जा सकता है कि वो खिताब जीत सकते हैं। टीम (Punjab Kings) ने शशांक सिंह और प्रभसिमरन के रूप में दो खिलाड़ियों को रीटेन किया था तो वहीं ऑक्शन में चहल, अर्शदीप और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को खरीदा है।
श्रेयस अय्यर बनेंगे टीम के कप्तान
मेगा ऑक्शन में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे श्रेयस अय्यर को इस बार पंजाब (Punjab Kings) की कप्तानी सौंपी जा सकती है। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम ने 26.75 करोड़ रुपये की राशि देकर टीम के साथ जोड़ा है। पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर के लिए कप्तानी करते हुए उन्होंने खिताब अपेन नाम किया था तो वहीं हाल ही में हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई ने उन्हीं की कप्तानी में खिताब जीता है। साल 2024 में अय्यर ने अपनी कप्तानी में दो खिताब जीत लिए हैं, हो सकता है कि अगेल साल पंजाब (Punjab Kings) के लिए भी वो लकी साबित हो और फ्रेंंचाइजी अपना पहला खिताब जीत ले।
अर्शदीप को भी सौंपी जाएगी जिम्मेदारी
टीम इंडिया के साथ विश्व कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे अर्शदीप सिंह को एक बार फिर से आरटीएम के जरिए पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में खरीद लिया है। साल 2019 से ही वो लगातार पंजाब (Punjab Kings) के लिए ही खेलते हुए आ रहे हैं। इसी के साथ उनको इस बार टीम में उपकप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है। इसी के साथ अर्शदीप के पिछले आईपीएल में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 14 पारियों में 19 विकेट झटके थे। इस बार भी उनका फॉर्म शानदार चल रहा है।
यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,6,6..... 21 चौके 20 छक्के, रणजी ट्रॉफी में अब्दुल समद का कोहराम, गेंदबाजों का भर्ता बनाते हुए कूटे 350 रन