गाबा में टोटके के सहारे नजर आए रोहित शर्मा, BGT में टीम इंडिया के कप्तान की यही है आखिरी उम्मीद!
Published - 16 Dec 2024, 09:35 AM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के लिए दोनों ही टीमें कड़ा संघर्ष करती हुई दिख रही हैं। पहले दो मुकाबलों के बाद ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है और तीसरा मुकाबला गाबा में खेला जा रहा है।
गाबा में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय टीम मुसीबत में नजर आ रही है। भारत ने अपने पहले 4 विकेट गवां दिए हैं और अभी किसी को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से उम्मीदें हैं। लेकिन इसी बीच खराब दौर से गुजर रहे कप्तान रोहित मैच के दौरान टोटका करते हुए नजर आए…
टोटके के सहारे रोहित शर्मा का करियर
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन टी20 विश्व कप 2024 के बाद से ही काफी खराब रहा है। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की सीरीज में फ्लॉप होने के बाद ऑस्ट्रेलिया में उनका खराब प्रदर्शन जारी है। लेकिन गाबा में खेले जा रहे तीसरे मुकाबले में उनके पास वापसी करने का शानदरा मौका है। रोहित भी वापसी करने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं और इसके लिए उन्होंने एक टोटके का सहारा भी लिया है। गाबा में हाथ में काले रंग का धागा बांधे नजर आए हैं।
राहुल और रोहित पर टिकी भारतीय फैंस की नजरें
टीम इंडिया के लिए गाबा टेस्ट मैच बचाना बहुत जरूरी हो चुका है, लेकिन टीम इंडिया की नजर से मैच बचाना काफी मुश्किल हो गया है। अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल की जोड़ी रन बनाती है तो टीम इंडिया एक बार फिर से इस मैच में खड़ी नजर आ सकती है। रोहित शर्मा ने अपने हाथ में काले रंग का धागा भी बांधा हुआ है जो कि शायद इस पारी में उनके कामयाब होने की वजह भी बन सकता है। हमें नहीं लगता कि इससे पहले उन्हें इस धागे के साथ पहले कभी देखा गया है।
गाबा में कैसे बच पाएगी टीम इंडिया की लाज?
ब्रिसबेन में गाबा के मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया की स्तिथि थोड़ी खराब नजर आ रही है। बारिश से बाधित मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 445 रन बोर्ड पर टांग दिए तो वहीं बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने जल्दी ही 4 विकेट भी गवा दिए। राहुल को छोड़ दें तो ऊपरी क्रम के सभी बल्लेबाज इस मैच में फ्लॉप साबित हुए हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बार फिर से राहुल को ओपनिंग कपने दी और खुद पंत के बाद बल्लेबाजी करने उतरे हैं।
यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,6,6..... 21 चौके 20 छक्के, रणजी ट्रॉफी में अब्दुल समद का कोहराम, गेंदबाजों का भर्ता बनाते हुए कूटे 350 रन
Tagged:
Border Gavaskar Trophy 2024-25 ind vs aus Rohit Sharma