"उसको लेकर शिकायतें हैं", मोहम्मद शमी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शामिल करने पर भड़के रोहित शर्मा, खोल डाली पोल

मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनको अभी भी फिटनेस को लेकर शिकायतें हैं। उनसे ही फोन कर आप लोग पूछ सकते हैं।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Rohit Sharma - Mohammed Shami

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे मैच में मिली शिकस्त और तीसरा मैच ड्रॉ होने के बाद सबके मन में सिर्फ एक ही सवाल बार-बार उठ रहा है कि आखिर टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कब इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते नजर आएंगे। अब इसी को लेकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बयान दिया है, जिसके बाद उनकी वापसी इस सीरीज में होना मुश्किल दिखाई दे रही है।

गाबा टेस्ट के पांचवें दिन मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए रोहित शर्मा के एक बयान ने शमी की वापसी की उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया। रोहित के दिए बयान से साफ हो गया है कि शमी इस साल तो इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं करेंगे।

उसको लेकर शिकायतें हैं - रोहित शर्माMohammed Shami

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए रोहित शर्मा ने मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब दिए। इसी में एक पत्रकार ने पूछा कि मोहम्मद शमी कब वापसी कर रहे हैं? इसपर रोहित शर्मा ने जवाब दिया है कि इसको लेकर किसी को नेशनल क्रिकेट अकादमी में मोहम्मद शमी से बात करनी चाहिए। रोहित ने आगे कहा कि

 मुझे पता है कि वह फिलहाल घरेलू क्रिकेट में काफी सारे मुकाबले खेल रहे हैं, लेकिन मुझे अभी तक वह पूरी तरह से फिट दिखाई नहीं दे रहे हैं।मुझे उनकी फिटनेस को लेकर अभी भी काफी सारी शिकायतें हैं। रोहित ने शमी की फिटनेस को लेकर आगे कहा कि अभी तक उनका घुटना पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है। जैसा कि मुझे बताया गया है। रोहित ने आगे कहा कि मैं अभी नहीं चाहता कि उनके यहां (ऑस्ट्रेलिया) आने के बाद उन्हें दोबारा फिटनेस को लेकर किसी तरह की दिक्कत हो।

ये भी पढ़ें- "17 साल से खेल रहे हैं", रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर उनके ही फेवरेट खिलाड़ी ने उठाएं सवाल, दे डाली ये सलाह

लंबे समय से शमी हैं बाहर

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारत के लिए अंतिम मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला था। इसके बाद उन्होंने दाएं पैर की एड़ी में चोट के कारण फरवरी 2024 में अकिलीज टेंडन की सर्जरी लंदन में करवाई थी। तब से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

हालांकि, उन्होंने मैदान पर वापसी कर ली है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में वह बंगाल की ओर से गेंदबाजी करते नजर आए हैं। हालांकि, उनको गेंदबाजी करता देख ऐसा लग रहा है कि वह पूरी तरह से फिट हो गए हैं, लेकिन अभी शमी को एनसीए में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

ऐसा रहा है शमी का रिकॉर्ड

34 वर्षींय मोहम्मद शमी भारत के लिए अभी तक 64 टेस्ट खेल चुके हैं, 27.71 की औसत और 50.28 के स्ट्राइक रेट के साथ 229 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान शमी का इकॉनमी भी 3.31 का रहा है। बता दें कि शमी की वापसी के बाद टीम इंडिया की बॉलिंग लाइन अप पहले से और भी ज्यादा मजबूत नजर आएगी।

फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही कमाल दिखा पा रहे हैं, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी अन्य गेंदबाज का साथ नहीं मिल रहा है। दिग्गजों का मानना है कि मोहम्मद शमी की वापसी के बाद दोनों छोर से यह दिग्गज खिलाड़ी दबाव के साथ-साथ विकेट चटकाते नजर आएंगे। 

ये भी पढ़ें- आर अश्विन के ये 5 रिकॉर्ड तोड़ना नामुमकिन, मुरलीधरन से लेकर शेन अनिल कुंबले को दी टक्कर

border gavaskar trohpy 2024-25 Mmohammed Shami india vs australia Rohit Sharma