भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस समय अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। इसका असर भारत वर्सेस न्यूजीलैंड और अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भी देखने को मिल रहा है। रोहित कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी फ्लॉप साबित हो रहे हैं। इसके बाद उनके साथ खेल चुके पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एक बड़ा बयान दिया है।
साथ ही उन्होंने कप्तान की बैटिंग को लेकर एक सलाह भी दी है। बता दें कि, तीसरे टेस्ट की पहली पारी में रोहित नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, लेकिन वह इस नंबर पर महज 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके इस खराब प्रदर्शन की हर तरफ आलोचना की जा रही है। साथ ही उनका बल्लेबाजी में खराब प्रदर्शन का असर कप्तानी पर भी पड़ता नजर आ रहा है।
रोहित को तकनीकी खामियों को करना होगा दूर - कार्तिक
बल्लेबाजी में संघर्ष कर रहे रोहित शर्मा का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अब तक काफी निराशाजनक रहा है। दूसरे टेस्ट में वह क्रमश: 6 और 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में महज 10 रन का योगदान दे सके। रोहित शर्मा की बल्लेबाजी देख दिनेश कार्तिक ने कहा कि
उनमें संघर्ष के लिए आत्मविश्वास की कमी दिखाई दे रही है।
इसका प्रभाव उनकी बल्लेबाजी पर भी पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने उनकी बल्लेबाजी में भी कई तकनीकी खामियां बताईं। साथ ही कार्तिक ने रोहित शर्मा को यह सुझाव भी दिया कि रोहित को फॉर्म हासिल करने के लिए अपनी तकनीकी खामियों को दूर करना होगा।
कार्तिक ने कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कहा कि वह खुद अपने इस प्रदर्शन से काफी निराश होंगे। पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि गाबा टेस्ट की पहली पारी में रोहित थोड़ा आगे की तरफ जाकर खेल रहे हैं, लेकिन वह अपने फ्रंट पैड के करीब खेलते हैं। मगर यहां पर साफ देखा जा सकता है कि वह आगे की तरफ गए और इससे आफके क्या पता चलता है कि उनका फॉर्म उतना अच्छा नहीं है।
ये भी पढ़ें- VIDEO: पाकिस्तानी खिलाड़ियों की ये बेवकूफी देख एडन मारक्रम की छूटी हंसी, आप भी सिर पकड़ कर कहंगे 'ये क्या कर दिया'
क्रीज पर बिताएं समय
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा को सलाह दी कि उन्हें टेस्ट में लंबी पारियां खेलने पर ध्यान देना होगा। वह बल्लेबाजी के दौरान मैदान पर अधिक से अधिक समय बिताएं साथ ही धैर्यपूर्वक खेलें। कार्तिक ने यह भी कहा कि उनके पास फॉर्म में वापस लौटने की क्षमता है।
साथ ही उन्होंने आगे कहा कि रोहित शर्मा भारत के लिए 17 साल भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन अगर आपको यह लगता है, कि उनकी तकनीक मजबूत नहीं है, तो यह काफी आश्चर्य की बात है। हालांकि, उनके कुछ ऐसे क्षेत्र हैं, जिसमें वह मजबूत नहीं हैं। मगर किसी की ऐसी चीजें होती हैं।
अब तक ऐसा रहा है रोहित का प्रदर्शन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का शुरुआती मैच रोहित शर्मा नहीं खेले थे। लेकिन उन्होंने दूसरे मैच में वापसी की। वह इस मैच में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे, मगर वह सिर्फ क्रमश: 3 और 6 रन ही बना सके। इसके अलावा रोहित शर्मा की पिछली 13 टेस्ट पारियां भी कुछ खास नहीं रही हैं। इस दौरान वह सिर्फ और सिर्फ संघर्ष करते दिखाई दिए। उनके आखिरी 13 पारियों की बात करें तो वह सिर्फ एक ही अर्धशतक लगा पाए हैं।
ये भी पढ़ें- विराट कोहली गुरुमंत्र से सिराज ने किया स्मिथ को आउट, रोहित शर्मा के खिलाफ जाकर बनाया ये प्लान