साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान (Pakistan Team) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बोलैंड में खेला गया है। इस मुकाबले में पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान कुछ ऐसा घटा जिसे देखने के बाद न सिर्फ दर्शक बल्कि साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाड़ी भी हंसने पर मजबूर हो गए।
पाकिस्तानी बल्लेबाजी के 20वें ओवर में यह इंसिडेंट हुआ, जब क्रीज पर सैम आयूब और कामरान गुलाम बल्लेबाजी कर रहे थे। मुकाबले में इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच बहुत बड़ी गलतफहमी देखी गई, जिसका खामियाजा एक बल्लेबाज को अपने विकेट खोकर चुकाना पड़ा। चलिए आपको बताते हैं आखिर पहले वनडे में पाकिस्तान की ओर से ऐसा क्या हुआ।
आयूब की गलती से कामरान आउट
पहले वनडे में पाकिस्तानी टीम (Pakistan Team) को जीत के लिए 240 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन रन चेज में पाक टीम ने अपने तीन विकेट काफी जल्दी गंवा दिए थे। इसके बाद सैम आयूब और कामरान गुलाम क्रीज पर एक-एक रन जोड़कर स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ा रहे थे। पारी के 20वें ओवर में कामरान गुलाम ने एक रन चुराने के लिए शॉट कवर की दिशा में बॉल को टैप कर एक रन लेना चाहा।
Pakistan cricket from the early 2000s is back! Comedy of errors and a runout straight outta street cricket 🇵🇰😭😭😭#SAvPAK #tapmad #DontStopStreaming #CatchEveryMatch pic.twitter.com/qbd1s9CVis
— Farid Khan (@_FaridKhan) December 17, 2024
इस दौरान बॉल फील्डर से थोड़ी दूर थी और वहां पर एक रन बनता भी था, लेकिन नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े सैम आयूब ने कामरान को आधी पिच पर बुलाकर अपने पैर वापस खींच लिए। इसके बाद कामरान आधी पिच पर ही खड़े रहे और इस तरह वह रन आउट होकर पवेलियन लौट गए।
ये भी पढ़ें- इस भारतीय खिलाड़ी ने 43 साल की उम्र में विदेश जाकर किया डेब्यू, विराट कोहली से है खास रिश्ता
सैम आयूब ने खेली शतकीय पारी
सैम आयूब को रन आउट करवाने के बाद उन्होंने शानदार शतक जड़ इसकी भरपाई कर दी थी। 22 साल के इस युवा बल्लेबाज ने 119 गेंदों पर 109 की शानदार पारी खेली और पाकिस्तान (Pakistan Team) को पहले वनडे मुकाबले में एक अहम जीत दिलाई। ग्रीन आर्मी ने पहला मैच तीन विकेट से जीता।
ऐसी रही प्रोटियाज की बल्लेबाजी
इससे पहले प्रोटियाज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसला किया था, लेकिन वह निर्धारित पचास ओवर में 9 विकेट खोकर 239 रन ही बना सकी। अफ्रीकी टीम की ओर से सार्वाधिक रन हेनरिक क्लासेन 86 रन की पारी खेली। क्लासेन को छोड़कर कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो पाया था, जिसका खामियाजा उन्हें पहला मैच गंवाना पड़ा।
ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह-आकाश दीप ने रचा इतिहास, 77 सालों में पहली बार हुआ ऐसा कारनामा