Jasprit Bumrah: गाबा में खेला गया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मुकाबला काफी रोमांचक रहा। तीसरे दिन तक मैच ऑस्ट्रेलिया की झोली में लग रहा था, लेकिन चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार वापसी करते हुए भिड़ंत को और भी दिलचस्प बना दिया। इस दौरान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और आकाश दीप ने बल्लेबाजी में जलवा बिखेरा और भारत के लिए इतिहास रच डाला। इन दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक साझेदारी की।
जसप्रीत बुमराह-आकाश दीप ने रचा इतिहास
भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा ने गाबा टेस्ट मैच को काफी रोमांचक बना दिया है। मैच जीतने के लिए दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को कड़ी चुनौती देते नजर आए हैं। टीम इंडिया की पारी के दौरान कंगारू गेंदबाजों ने बल्लेबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश की। लेकिन केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी ने भारत की मैच में वापसी करवा दी। इनके अलावा निचेल क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए आए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और आकाश दीप ने भी अपने का जोर दिखाया। आखिरी विकेट के लिए दोनों ने ऐतिहासिक साझेदारी कर टीम को फॉलोऑन से बचा लिया।
77 सालों में ऐसा हुआ पहली बार
जब भारत ने चौथे दिन नौवें विकेट के रूप में रवींद्र जडेजा का विकेट खोया तो ऐसा लग रहा था कि टीम फॉलोऑन से बच नहीं पाएगी। लेकिन जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने मिलकर जबरदस्त पारी खेली और कंगारू गेंदबाजों के होश उड़ा दिए। दोनों के बीच आखिरी विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी हुई, जिसकी मदद से टीम इंडिया पहली पारी में 260 रनों का स्कोर हासिल करने में सफल रही। इसी के साथ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और आकाश दीप ने वो कारनामा कर दिखाया जो पिछले 77 सालों में कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर सका। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में पहली बार भारत के 10वें और 11वें नंबर के बल्लेबाजों ने छक्का लगाया।
ये रिकॉर्ड भी हुआ दर्ज
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और आकाश दीप के बीच ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में भारत की तरफ से 10वीं विकेट की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी हुई है। उनसे पहले साल 1985 में एडिलेड में सुनील गावस्कर और शिवलाल यादव ने आखिरी विकेट के लिए 94 रन की पार्टनरशिप की थी। दूसरे नंबर पर अनिल कुंबले और ईशांत शर्मा का नाम मौजूआ है, जिन्होंने 2008 में एडिलेड में मिलकर 58 रन बनाए थे। इसी के साथ बताते हुए चले कि IND vs AUS टेस्ट सीरीज पहली बार 1947 में खेली गई थी।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम तैयार, केएल राहुल बने कप्तान, जसप्रीत बुमराह उपकप्तान