विराट कोहली गुरुमंत्र से सिराज ने किया स्मिथ को आउट, रोहित शर्मा के खिलाफ जाकर बनाया ये प्लान

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में गेंदबाजों को अपनी सलाह देते नजर आए हैं। पर्थ और एडिलेड के बाद गाबा टेस्ट मैच में भी उन्हें बोलर्स के साथ करते हुए देखा गया।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Virat Kohli (8)

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में गेंदबाजों को अपनी सलाह देते नजर आए हैं। पर्थ और एडिलेड के बाद गाबा टेस्ट मैच में भी उन्हें बोलर्स के साथ करते हुए देखा गया। इस बीच विराट कोहली (Virat Kohli) ने कप्तान रोहित शर्मा के खिलाफ जाकर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर एक योजना बनाई, जिसके बाद वह स्टीव स्मिथ का विकेट झटक भारत को बड़ी सफलता दिलाने में कामयाब हुए। 

विराट कोहली ने मोहम्मद सिराज को दिया ‘गुरुमंत्र’ 

Virat Kohli (9)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा मुकाबला गाबा में खेला गया, जो कि खराब मौसम से काफी प्रभावित रहा। बारिश ने पांचों दिन भिड़ंत में खलल डाला, जिसकी वजह से खेल को कई बार रोकना पड़ा। 18 दिसंबर को पांचवें दिन का खेल हुआ, जिसमें भारतीय गेंदबाजों ने कातिलाना गेंदबाजी कर कंगारू टीम पर दबाव बनाया। इस दौरान पूर्व कप्तान विराट कोहली ने जिम्मेदारी संभालते हुए मोहम्मद सिराज के साथ एक योजना बनाई, जिसके बाद टीम इंडिया को स्टीव स्मिथ का बड़ा बड़ा विकेट मिला। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा इससे सहमत नहीं दिखे।

स्टीव स्मिथ का गिरा विकेट 

ऑस्ट्रेलिया की पारी के 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने स्टीव स्मिथ को ऋषभ पंत के हाथों आउट कराकर पवेलियन भेजा। हालांकि, इससे पहले उनकी रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ बातचीत हुई थी। दरअसल, हुआ ये कि जब वह यह गेंद डालने जा रहे थे तो रोहित शर्मा ने उनसे पूछा कि वो कहां से गेंद डालेंगे। इसका जवाब देते हुए मोहम्मद सिराज ने कहा कि स्टंप के ऊपर से। लेकिन कप्तान ने इसको नकारते हुए कहा कि स्टंप के ऊपर से गेंदबाजी करने से बल्लेबाज के लिए रन बनाया आसान हो जाएगा।

भारत को 275 रनों का लक्ष्य 

विराट कोहली ने मोहम्मद सिराज के ओवर द स्टम्प गेंदबाजी करने के फैसला का समर्थन करते हुए कहा कि “अगर वह ऐसी सीम डिलीवरी करता है, तो उसके आउट होने की संभावना ज़्यादा है। वह सही कह रहा है (सिराज)। इनस्विंग के लिए स्क्वायर लेग को थोड़ा गहरा सेट करें और उसे स्टंप पर गेंदबाजी करने दें।” इसके तुरंत बाद ऋषभ पंत ने स्पाइडर मैन कैच पकड़ स्टीव स्मिथ को चलता किया। वह 5 गेंदों में एक चौकों की मदद से 4 रन बना पाए। इसी के साथ बताते हुए चले कि ऑस्ट्रेलिया ने 89 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और भारत को 275 रन का लक्ष्य मिला। 

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर के बाद भारत के कप्तान-उपकप्तान पद में बदलाव संभव, फिर ये 2 खिलाड़ी होंगे परमानेंट कैप्टन-वाइस कैप्टन

यह भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी खुद अपने करियर की खोद चुका है कब्र, 26 की उम्र में टीम इंडिया से है बैन!

Mohammed Siraj ind vs aus steve smith Virat Kohli