टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। ब्रिस्बेन के गाबा में जारी तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर हावी होते नजर आए। इस बीच तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने विराट कोहली को आउट कर भारत को तगड़ा झटका दिया। लेकिन इंजरी के चलते उन्हें मैच बीच में ही छोड़ना पड़ा। इसके बाद से ही फैंस के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) की टीम में वापसी हो पाएगी या नहीं। वहीं, अब उनको लेकर अपडेट मिला है।
जोश हेजलवुड हुए इंजर्ड
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) को इंजरी से जूझना पड़ा है। साइड स्ट्रेन के चलते वह एडिलेड टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाए थे। इसके बाद चोट के कारण उन्हें गाबा टेस्ट मैच बीच में ही छोड़ना पड़ा। दरअसल, मैच के चौथे दिन एक ओवर गेंदबाजी करने के बाद उनकी पिंडली में दर्द होने लगा। फिर उन्होंने कप्तान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ और फिजियो निक जोन्स से बातचीत की और मैदान से बाहर चले गए। ऑस्ट्रेलियाई प्रवक्ता ने उनकी इंजरी को लेकर कहा कि, “जोश हेजलवुड ने सुबह वार्मअप के दौरान पिंडली में परेशानी की बात कही थी। उनकी चोट की गंभीरता का पता करने के लिये स्कैन कराया जाएगा।”
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से कटा पत्ता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) गाबा टेस्ट और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दोनों मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। हालांकि, अभी तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस मामले पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन उनका सीरीज से बाहर होना कंगारू टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। BGT 2024-25 में उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से भारतीय टीम पर दबाव बनाए रखा है। पर्थ टेस्ट में भी वह टीम के लिए किफायती नजर आए थे।
JOSH HAZELWOOD IS LIKELY TO MISS THE REST OF THE BORDER GAVASKAR TROPHY. [Code Sports] pic.twitter.com/E2oRVrVefV
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 17, 2024
इंजरी से भरा रहा है जोश हेजलवुड का करियर
इसमें कोई दोराय नहीं है कि जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के धाकड़ गेंदबाजों में से एक हैं। लेकिन उनका करियर चोटों से भरा रहा है। अक्सर उन्हें इंजरी के चलते टीम से दूर रहना पड़ता है। गाबा टेस्ट में भी वह सिर्फ 6 ओवर ही डाल पाए। 33 वर्षीय तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके अहथ 278 विकेट लगी। इस फॉर्मेट में उन्होंने साल 2014 में डेब्यू किया था।
लेकिन इस बीच उन्हें कई अहम मुकाबले अपनी इंजरी की वजह से गंवाने पड़े। वहीं, अब अगर वह अंतिम दो टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाते हैं तो उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में स्कॉट बोलैंड की एंट्री हो सकती है। एडिलेड टेस्ट में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से भारत को मात देने में मदद की थी। इस दौरान उनके हाथ यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल का विकेट लगा था।