भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रहा है, जिसके तीसरे मुकाबले के लिए दोनों टीमें गाबा में आमने-सामने है। 14 दिसंबर से शुरू हुई यह भिड़ंत बारिश से काफी प्रभावित हुई है। खराब मौसम की वजह से मैच को बीच-बीच में रोकना पड़ा है। इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर है। गाबा टेस्ट के दौरान टीम को तगड़ा झटका लगा है। खूंखार तेज गेंदबाज IND vs AUS टेस्ट सीरीज से बाहर हो गया है।
IND vs AUS टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ खूंखार गेंदबाज
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का रोमांच दिन-प्रतिदिन चरम पर पहुंचता दिख रहा है। पर्थ टेस्ट (IND vs AUS) गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों ने शानदार वापसी की और एडिलेड टेस्ट मैच अपने नाम किया। गाबा टेस्ट में भी कंगारू टीम का बोलबाला देखने को मिला है। हालांकि, इस बीच मेजबान टीम को तगड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड शेष दो मुकाबलों से रुल्ड आउट हो गए हैं। दरअसल, गाबा टेस्ट में इंजर्ड होने की वजह उन्हें बीच मैच छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा और उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया।
बीच मैच छोड़ना पड़ा मैदान
17 दिसंबर को खेले गए मैच (IND vs AUS) के चौथे दिन जब जोश हेजलवुड गेंदबाजी करने आए तो उन्हें दर्द का सामना करना पड़ा। इसकी वजह से वह सिर्फ एक ही ओवर डाल सके और फिर मैदान से बाहर चले गए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक प्रवक्ता ने इस बात को लेकर कहा था कि, “जोश हेजलवुड ने सुबह वार्मअप के दौरान पिंडली में परेशानी की बात कही थी। उनकी चोट की गंभीरता का पता करने के लिये स्कैन कराया जाएगा।” वहीं, अब अनफिट होने की वजह से उनका पूरी सीरीज से पत्ता कट गया है।
ये खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस
जोश हेजलवूड के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (IND vs AUS) से बाहर हो जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम में तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की एंट्री हो सकती है। एडिलेड टेस्ट मैच में उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए टीम को जीत दिलाने में मदद की। इस दौरान उनके हाथ कुल पांच विकेट लगी थी। शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज का विकेट उनके नाम रहा था। इस भिड़ंत में स्कॉट बोलैंड ने जोश हेजलवूड को रिप्लेस किया था। मांसपेशियों में खिंचाव आने की वजह से वह एडिलेड टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाए थे।
यह भी पढ़ें: हो गया फैसला, आखिरी 2 टेस्ट में जसप्रीत बुमराह करेंगे कप्तानी, रोहित शर्मा की जगह इस खिलाड़ी की एंट्री?