Team India: भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो घर में तो बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं। लेकिन विदेशी दौरो पर अपने खराब प्रदर्शन से निराश करते हैं। ऐसा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के प्रदर्शन को देखकर कह सकते हैं। इसका अंदाजा आप खुद उनके ब्रिसबेन में आंकड़ों से लगा सकते हैं, जिसकी वजह से भारतीय टीम तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार की कगार पर खड़ी है। अब कौन है ये खिलाड़ी, आइए जानते हैं...?
विदेशी दौरे पर फ्लॉप रहा Team India का ये खिलाड़ी
मालूम हो कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में बतौर स्पिनर रवींद्र जडेजा को चुना गया था। उन्हें अंतिम ग्यारह में चुनने का फैसला समझ से परे थे, क्योंकि पहले मैच में वॉशिंगटन सुंदर खेले और उन्होंने अच्छा खेल दिखाया। लेकिन दूसरे मैच में उन्हें मौका नहीं मिला। फिर दूसरे मैच में आर अश्विन को चुना गया। दूसरे मैच में उन्होंने एक विकेट लिया। फिर तीसरे मैच में जडेजा को चुना गया। उनका चयन समझ से परे है। वह भी जब अश्विन और सुंदर पहले ही अच्छा प्रदर्शन दिखा चुके हैं।
तीसरे मैच में रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन खराब रहा
वॉशिंगटन सुंदर ने पहले मैच में टीम इंडिया (Team India) के लिए अच्छा प्रदर्शन दिखाया था। इसके बाद उन्हें अगले दो मैचों में बेंच पर ही बैठने दिया गया। तीसरे मैच में जडेजा के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने पहली पारी में बिना कोई विकेट लिए 4 की इकॉनमी से रन 95 रन लुटा दिये। हालांकि पहली पारी में अभी वो क्रीज पर जमे हुए हैं उन्होंने लंच होने तक 41 रन बना लिये हैं। लेकिन, गेंदबाजी में वो जिस तरह से फ्लॉप रहे उसका नतीजा ये रहा कि ऑस्ट्रेलिया ने स्कोरबोर्ड पर 400 से ज्यादा का स्कोर टांग दिया।
हालांकि घर में जड्डू अपने खतरनाक प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। स्पिन ट्रैक होने की वजह से ना सिर्फ उन्हें विकेट लेने में मदद मिलती है बल्कि वो बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करते हैं। उनके नाम ऐसे कई बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज है। इसका अंदाजा बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खेले गए टेस्ट प्रदर्शन को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
घरेलू मैदान पर हालिया प्रदर्शन शानदार
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंद से रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने घरेलू मैदान (Team India) पर खेले गए हालिया 5 मैचों में कुल 25 विकेट लिए हैं। वहीं, इतने ही मैचों में उन्होंने बल्ले से 226 रन बनाए हैं। उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है। लेकिन अब अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो यह चिंता का विषय है।
ये भी पढ़िए : हो गया फैसला, आखिरी 2 टेस्ट में जसप्रीत बुमराह करेंगे कप्तानी, रोहित शर्मा की जगह इस खिलाड़ी की एंट्री?