गाबा टेस्ट में हार की कगार पर पहुंची टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने किया बड़ा कारनामा, रच दिया नया इतिहास

Published - 16 Dec 2024, 10:40 AM

Team India on the verge of defeat in IND vs AUS 3rd Gabba Test KL Rahul did big feat created new his...

KL Rahul: गाबा टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम बैकफुट पर नजर आ रही है। पहले गेंदबाजी में फेल होने के बाद अब बल्लेबाजी में भी भारतीय पारी लड़खड़ाती दिखाई दे रही है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने अपने चार अहम बल्लेबाज खोकर 51 रन बना लिए हैं। केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक नाबाद रहें। वहीं, भारत के ऊपर ब्रिसबेन टेस्ट में हार के बादल मंडराने लगे हैं, लेकिन इसी बीच केएल राहुल (KL Rahul) ने ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर एक बड़ा कारनामा किया है।

केएल राहुल ने किया ये बड़ा कारनामा

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में बतौर सलामी बल्लेबाज खेल रहे केएल राहुल (KL Rahul) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह बड़ा कारनामा किया है। दरअसल, केएल राहुल के विदेशी सरजमीं पर टेस्ट में दो हजार रन पूरे हो गए हैं। गाबा टेस्ट केएल राहुल का विदेशी धरती पर 36वां टेस्ट मैच है, जिसमें उन्होंने ये कमाल का आंकड़ा छुआ है। उनके नाम विदेशी पिचों पर 36 टेस्ट मैच में 2012 रन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। बता दें कि केएल राहुल को विदेशी धरती पर भारत का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज माना जाता है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों में रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह को 'प्राइमेट' कहने पर कॉमेंटेटर ईशा गुहा ने मांगी माफी, तो इस दिग्गज ने कह दी ये बड़ी बात

भारत का टॉप ऑर्डर हुआ फेल

ब्रिसबेन टेस्ट के तीसरे दिन भारत का बल्लेबाजी क्रम एक बार फिर धड़ाम से नीचे गिरता दिखाई दिया। भारत की पहली पारी के पहले ही ओवर में बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, इसके बाद 1 रन के निजी स्कोर पर शुभमन गिल भी चलते बने। इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन वह भी सिर्फ 3 रन बनाकर हेजलवुड का शिकार बन गए।

टॉप ऑर्डर के ध्वस्त होने के बाद ऋषभ पंत से फैंस को बड़ी पारी की आस थी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने फैंस की इस आस को भी तोड़ दिया। बता दें कि दिन का खेल समाप्त होने तक भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 394 रन पीछे है। केएल राहुल (KL Rahul) एक छोर से क्रीज पर टिके हुए हैं।

गाबा में केएल से बड़ी पारी की उम्मीद

गाबा टेस्ट में भारतीय फैंस को केएल राहुल (KL Rahul) से एक बड़ी पारी की उम्मीद है। बतौर आरंभिक बल्लेबाज मैदान पर आए केएल ने दिन का खेल समाप्त होने तक 64 गेंदों पर 33 रन बना लिए हैं। वह अभी भी नाबाद हैं। अब भारतीय फैंस उम्मीद कर रहे हैं, कि केएल के बल्ले से गाबा में एक बड़ी पारी निकले, जिसकी मदद से भारत टेस्ट जीतने में कामयाब हो पाए। केएल के साथ-साथ फैंस कप्तान रोहित शर्मा से भी कप्तानी पारी की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

ये भी पढ़ें- अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में होते ये 3 खिलाड़ी, तो बदल जाती पूरी कहानी, 5-0 से तय थी भारत की जीत!

Tagged:

team india kl rahul border gavaskar trohpy 2024-25 ind vs aus
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.