जसप्रीत बुमराह को 'प्राइमेट' कहने पर कॉमेंटेटर ईशा गुहा ने मांगी माफी, तो इस दिग्गज ने कह दी ये बड़ी बात

Published - 16 Dec 2024, 10:09 AM

isa guha

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर की गई टिप्पणी के बाद अब कॉमेंटेटर ईशा गुहा ने माफी मांग ली है। ईशा गुहा ने ब्रिस्बेन टेस्ट के दूसरे दिन के दौरान बुमराह की तारीफ करते हुए उन्हें 'प्राइमेट' कह दिया था, जिसके बाद उनकी जमकर आलोचनाएं की जा रही थीं।

मगर अब उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर माफी मांगते हुए समझाने का प्रयास किया कि उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर किसी भी प्रकार की नस्लीय टिप्पणी नहीं की थी। बता दें कि प्राइमेट शब्द कहने के बाद लोगों ने उनपर नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप लगाया था।

गुहा ने बुमराह से मांगी माफी
Ravi Shastri

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन प्रीव्यू शो के दौरान ईशा गुहा ने माफी मांगते हुए कहा कि उनका इरादा किसी की भावना को आहत करने का नहीं था। साथ ही वह इस बात को भी स्वीकार करती हैं कि उन्होंने बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर गलत शब्द का चयन कर लिया था।

बता दें कि, इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री भी मौजूद थे। ईशा गुहा ने इस दौरान कहा कि मैंने एक ऐसे शब्द का उपयोग कर लिया था, जिसके कई अर्थ निकाले जा सकते हैं।

अगर इस शब्द से किसी को बुरा लगा हो तो मैं उससे माफी मांगती हूं। उन्होंने आगे कहा कि जब भी लोगों का सम्मान करने की बात आती है तो मैं इस मामले में खुद को काफी अच्छा मानती हूं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर आप उस बात को पूरा सुनेंगे तो समझ पाएंगे कि मैं बुमराह (Jasprit Bumrah) की तारीफ ही कर रही थी। मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं। साथ ही मैं समानता की वकालत भी करती हूं।

ये भी पढ़ें- गाबा में अगर टीम इंडिया को मिली हार, तो खुद गौतम गंभीर इस खिलाड़ी को दिलवा देंगे संन्यास, अब बहुत हुआ बर्दाश्त

भारतीय दिग्गज ने की ईशा की तारीफ

जब कॉमेंटेटर ईशा गुहा भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह (Jasprit Bumrah) से माफी मांग रही थीं, तो इस दौरान शो पर भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री भी मौजूद थे। उन्होंने गुहा के द्वारा इस तरह सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने पर कहा कि वह काफी साहसी महिला हैं।

लाइव टीवी पर इस तरह से माफी मांगने के लिए काफी ज्यादा हिम्मत चाहिए होती है। मेरे हिसाब से अब इस बात को यहीं पर खत्म कर देना चाहिए। शास्त्री ने आगे कहा कि लोग गलतियां करते हैं, हम सभी इंसान हैं। कई बार जब आपके हाथों में माइक होता है और माहौल गर्म रहता है तो चीजें हो जाती हैं। रवि शास्त्री ने कहा कि अब हमें इससे आगे बढ़ना चाहिए।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेशी क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, इस घातक गेंदबाज पर लगा बैन, अब कभी नहीं कर पाएगा गेंदबाजी!

Tagged:

border gavaskar trohpy 2024-25 jasprit bumrah india vs australia
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.