बांग्लादेशी क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, इस घातक गेंदबाज पर लगा बैन, अब कभी नहीं कर पाएगा गेंदबाजी!

Published - 16 Dec 2024, 05:22 AM

Shakib Al hasan

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, उनका बॉलिंग एक्शन संदिग्ध पाया गया है, जिसके चलते वह अब गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। बांग्लादेश के इस दिग्गज खिलाड़ी के बॉलिंग एक्शन को बैन करने के बाद यह बांग्लादेशी टीम के लिए काफी बड़ा झटका माना जा रहा है। शाकिब का एक्शन आईसीसी नियमों के अंतर्गत गलत पाया गया है, जिसके चलते उनपर यह बैन लगा है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने दी बैन की जानकारी

Shakib Al Hasan

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के बॉलिंग एक्शन पर बैन की जानकारी साझा की है। दरअसल, काउंटी क्रिकेट के दौरान इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पूर्व कप्तान के बॉलिंग एक्शन की जांच की थी, जिसके बाद उनका बॉलिंग एक्शन संदिग्ध पाया गया। शाकिब के एक्शन को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के नियमों के अंतर्गत गलत पाया गया, जिसके बाद उन्हें इस बैन का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें- गाबा टेस्ट के बाद गौतम गंभीर कर सकते हैं शुभमन गिल बाहर, इस धाकड़ बल्लेबाज की होगी टीम में वापसी!

खत्म हो सकता है शाकिब का करियर

37 वर्षींय ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) पर यह बैन उनका क्रिकेट करियर खत्म कर सकता है। दरअसल, शाकिब लंबे समय से बांग्लादेशी टीम से बाहर चल रहे हैं, जबकि अब उनकी गेंदबाजी पर भी बैन लग गया है। माना जा रहा है कि इस प्रतिबंध के बाद उनका क्रिकेट करियर भी समाप्त हो सकता है।

ऐसा रहा है शाकिब का क्रिकेट करियर

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने बांग्लादेश के लिए साल 2007 में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, जिसके बाद से वह अब तक अपने देश के लिए 71 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी में 246 विकेट, जबकि बल्ले से 4609 रन बनाए हैं। इसके अलावा शाकिब ने 247 वनडे भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 317 विकेट और 7570 रन बनाए हैं। वहीं, 129 टी20आई मैचों में शाकिब (Shakib Al Hasan) ने 149 विकेट्स और 2551 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें- KKR की कप्तानी के विकल्प के रूप में सामने आए 4 दावेदार, शाहरुख खान इस खिलाड़ी के लिए भर रहे अपनी हामी!

Tagged:

SHAKIB AL HASAN Shakib Al Hasan Retirement
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.