गाबा टेस्ट के बाद गौतम गंभीर कर सकते हैं शुभमन गिल बाहर, इस धाकड़ बल्लेबाज की होगी टीम में वापसी!

Published - 16 Dec 2024, 04:27 AM

Shubman Gill and Gautam Gambhir

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच गाबा में खेला जा रहा है। तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय फैंस की उम्मीदें शुभमन गिल (Shubman Gill) से पहली पारी में बड़े स्कोर की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन वह मात्र एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वह भारत की पहली पारी में महज तीन गेंदों का सामना कर पाए।

उन्हें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एक रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। अब उनपर गाबा टेस्ट खत्म होने तक अंतिम दो टेस्ट में बाहर होने की तलवार लटक रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर शुभमन गिल (Shubman Gill) को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

शुभमन गिल का खराब फॉर्म बना टीम इंडिया का सिरदर्द

shubman Gill

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले मैच में बाहर बैठने के बाद गिल ने एडिलेड टेस्ट में वापसी में वापसी की। उनसे उम्मीद की जा रही थी कि वह वापसी के बाद एडिलेट में बल्ले से बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन वह पहली और दूसरी पारी में क्रमश: 31 और 28 रन बनाने में सफल हो पाए।

वहीं, गाबा टेस्ट में एक बार फिर उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन वह एक बार फिर बल्ले से कमाल दिखाने में फेल रहे। गाबा की पहली पारी में वह सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद माना जा रहा है कि उनके प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुए हेड कोच गौतम गंभीर बाकी बचे दो टेस्ट के लिए उन्हें बेंच पर बैठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें - 'तू लंदन ही चला जा...' गाबा में फिर विराट कोहली ने कटाई नाक, तो फैंस का चढ़ा पारा, लगाई जमकर फटकार

न्यूजीलैंड के खिलाफ भी फेल रहे थे गिल

इससे पहले गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले थे, लेकिन वह कीवियों के खिलाफ भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे। गिल (Shubman Gill) ने पुणे टेस्ट की दोनों में पारियों में क्रमश: 30 और 23 रन बनाए थे। जबकि वानखेड़े में खेले गए मुकाबले में वह पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। गिल बीते कुछ मैचों में बल्ले से कमाल दिखाने में विफल रहे थे, जिसके बाद माना जा रहा है कि उन्हें बाकी बचे दो टेस्ट मैचों से बाहर किया जा सकता है।

सरफराज खान को मिल सकता है चौथे टेस्ट मैच में मौका

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चौथे टेस्ट मैच में सरफराज खान की प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले सरफराज अभी तक भारत के 6 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने 37.5 की औसत के साथ 371 रन बनाए हैं। साथ ही उनके बल्ले से इस दौरान 1 शतक और 3 अर्धशतक भी निकले हैं। वहीं, सरफराज का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड भी काफी शानदार है। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 65.61 की औसत से 4593 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें - 6,6,6,6,6..., रजत पाटीदार ने अकेले फाइनल में मुंबई को रूलाया, गेंदबाजों पर नहीं किया रहम, मात्र इतनी गेंदों में ठोके 81 रन

Tagged:

border gavaskar trohpy 2024-25 shubman gill india vs australia Gautam Gambhir
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.