भारतीय बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में बतौर बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन रहा है। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कई शानदार पारियां खेली। 15 दिसंबर को खेले गए फाइनल मुकाबले में भी उनका बल्ला जमकर गरजा। मुंबई के साथ हुए इस मैच में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने गेंदबाजों की कुटाई करते हुए 200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और 81 रन की पारी खेली।
रजत पाटीदार ने खेली तूफ़ानी पारी
![Rajat Patidar SMAT](https://img-cdn.thepublive.com/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/16/Jy15PJIbDo2UI1At30EC.png)
15 दिसंबर को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल मैच खेला गया। श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की अगुआई वाली टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। हालांकि, इस दौरान किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चल सका। सलामी बल्लेबाज अर्पित गौड़ 3 रन और हर्ष गवाली 2 रन बनाकर आउट हो गए। मध्य क्रम के बल्लेबाज शुभ्रांशु सेनापति और हरप्रीत सिंह भी क्रमशः 23 रन और 15 रन ही बना पाए। ऐसे प्रदर्शन के चलते मध्यप्रदेश ने 54 रन के स्कोर पर चार विकेट खो दिए।
200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बनाए रन
पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए छक्के-चौकों की झड़ी लगाई और टीम की पारी को संभाला। वह 40 गेंदों में 202 के स्ट्राइक रेट से 81 रन बनाने में सफल रहे। उनकी पारी के दम पर मध्य प्रदेश ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 175 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में मुंबई टीम ने 17.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 180 रन दिए। परिणामस्वरूप, रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम को पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रजत पाटीदार के बल्ले ने उगली आग
टीम इंडिया से बाहर चल रहे रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में अपने बल्ले से खूब धमाल मचाया है। वह इस सीज़न में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। 10 मैच की नौ पारियों में उन्होंने 61.14 की औसत से 428 रन बनाए। उनके इस प्रदर्शन की मदद से मध्य प्रदेश फाइनल में जगह बनाने में कमयब हुई। इसी के साथ बताते हुए चले कि भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान टीम में आई रिटायरमेंट की बाढ़, अफ्रीका से हार के बाद 48 घंटे में इस तीसरे खिलाड़ी ने लिया संन्यास
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, इन 15 खिलाड़ियों को मौका! SMAT के इन 3 खिलाड़ियों का डेब्यू तय