Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक तरफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की होस्टिंग के लिए बीसीसीआई और आईसीसी से लड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी टीम में रिटायरमेंट की बाढ़ आती दिखाई दे रही है। एख के बाद एक दिग्ज खिलाड़ि संन्यास का ऐलान करते जा रहे हैं। पिछले 48 घंटों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के खिलाड़ी 3 खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चौका दिया हैं। ईमाद वसीम और मोहम्मद आमिर के बाद अब एक और दिग्गज तेज गेंदबाजी ने संन्यास की घोषणा कर हर किसी को हैरान कर दिया है। आइए आपको बताते हैं कौन हे ये खिलाड़ी…
यह भी पढ़िए- रणजी खेलने लायक नहीं रहा ये भारतीय खिलाड़ी, लेकिन ब्रिस्बेन टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में मिल गया मौका
पाकिस्तान टीम में आई रिटायरमेंट की बाढ़
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी लगातार संन्यास का ऐलान करते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में ऑलराउंडर इमाद वसीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। इसके बाद मोहम्मद आमिर ने भी संन्यास की घोषणा कर दी। 48 घंटे के अंदर ही एक और तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तानी क्रिकेट में उथल पुथल लगातार जारी नजर आ रही है।
मोहम्मद इरफान ने छोड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए तेज गेंदबाज के तौर पर खेलने वाले मोहम्मद इरफान ने भी संन्यास की घोषणा कर दी है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से दी। 42 साल के हो चुके मोहम्मद इराफन ने पाकिस्तान के लिए आखिरी मुकाबला 5 साल पहले खेला था। संन्यास की जानकारी देते हुए उन्होंने एक्स पर लिखा,
“मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। मैं अपने साथियों, कोचों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करना चाहता हूं, आपके प्यार, उत्साह और अविस्मरणीय यादों के लिए धन्यवाद। और मैं उस खेल का समर्थन करना और जश्न मनाना जारी रखूंगा जिसने मुझे दिया है।”
सबसे लंबे क्रिकेटरों में होती है गिनती
मोहम्मद इरफान (Mohammad Irfan) की गिनती दुनिया के सबसे लंबे क्रिकेटरों में होती है। उनकी लंबाई लगभग 7 फीट 1 इंच है। इसी के चलते गेंदबाजी करते हुए भी उनको अतिरिक्त उछाल मिलता था जो कि बल्लेबाजों के लिए दिक्कत का सबब रहता था। 86 मुकाबलों में इरफान पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए खेल चुके हैं और इस दौरान उनके नाम 100 से ज्यादा विकेट हैं। उनके करियर में इंजरी ने उनके लिए काफी दिक्कते खड़ी की थी।
यह भी पढ़िए- बॉर्डर-गावस्कर के अंतिम 2 टेस्ट के लिए नई टीम इंडिया घोषित! इन 18 खिलाड़ियों को मौका, शमी फिर बाहर