बॉर्डर-गावस्कर के अंतिम 2 टेस्ट के लिए नई टीम इंडिया घोषित! इन 18 खिलाड़ियों को मौका, शमी फिर बाहर
Published - 15 Dec 2024, 05:43 AM

टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेल रही है। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है। लेकिन तीसरे टेस्ट के बाद टीम इंडिया में बड़े बदलाव होते नजर आ रहे हैं। भारत के लिए ये सीरीज (Border Gavaskar Trophy) काफी अहम है जिसके चलते अंतिम 2 टेस्ट मैचों के लिए नई टीम का ऐलान किया गया है। इसी के साथ मोहम्मद शमी पर बड़ा अपडेट आया है। तो चलिए आपको बताते हैं कि अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए कैसी होने वाली है 18 खिलाड़ियों वाली टीम इंडिया….
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाएगो शमी!
ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए हर किसी से मन में सवाल है कि क्या शमी इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं। तो आपको बता दें ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है। गाबा में तीसरे मुकाबले की शुरूआत हो चुकी है और अभी तक शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजने को लेकर कोई अपडेट सामने हीं आया है। इससे ये बात तो साफ हो जाती है कि अब शमी टीम इंडिया के साथ इस सीरीज में नजर नहीं आने वाले हैं। इसी के साथ शमी को लेकर रिपोर्ट आ रही हैं कि वो अब विजय हजारे खेलेंगे तो जाहिर है कि अब ऑस्ट्रेलिया तो नहीं जाएंगे।
अंतिम 2 टेस्ट की टीम इंडिया कैसी होगी!
ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर तीसरे मुकाबले के बाद बचे दो मुकाबले मेलबर्न और सिडनी के मैदान पर खेले जाएंगे। इन दोनों ही मुकाबलों (Border Gavaskar Trophy) के लिए टीम इंडिया में कुछ बदलाव किये जा सकते हैं। हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से आई एक रिपोर्ट की माने तो मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और यश दयाल को इस सीरीज से रिलीज कर दिया गया है और भारत वापस भेजने के लिए हामी भर दी गई है। ये फैसला विजय हजारे ट्रॉफी को देखते हुए लिया गया है। ऐसे में आगामी दो मुकाबलों के लिए भारतीय टीम में ये बड़ा बदलाव होगा और इनके बिना कैसी होगी 18 खिलाड़ियों वाली टीम इंडिया, वो भी आपको बता देते हैं।
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।
यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,6,6,6... पीयूष चावला का धमाकेदार जलवा, 156 रन की विस्फोटक पारी से क्रिकेट जगत में मचाया तहलका
Tagged:
team india Border Gavaskar Trophy 2024-25 Mohammed Shami ind vs aus