टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के दौरे पर 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए गई थी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और 3-1 से सीरीज में जीत हासिल की थी। आगामी साल में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है।
साल 2025 में टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में भारत की तरफ से 3 नए खिलाड़ी डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में शानदार प्रदर्शन किया है…
यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,6,6.... सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में जमकर गरजा अभिषेक शर्मा का बल्ला, ठोक डाले 255 रन, जड़े 26 चौके 18 छक्के
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज
साल 2025 में 22 जनवरी से टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसके साथ ही 3 वन-डे मैचों की सीरीज भी होगी। इंग्लैंड की टीम इस सीरीज के लिए भारत के दौरे पर आ रही है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत का दबदबा देखने को मिलता है। साल 2022 में हुई आखिरी टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज में जीत हासिल की थी।
सैयद मुश्ताक में चमके ये 3 खिलाड़ी
भारत में इन दिनों घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कई युवा प्रतिभाएं खेल रही हैं और लगातार शानदार प्रदर्शन भी नजर आ रहा है। इसी के साथ इन खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन के जरिए टीम इंडिया में एंट्री के लिए भी दरवाजा खटखटा दिया है।
हो सकता है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में इन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इन तीन खिलाड़ियों के नाम अभिषेक पोरेल, कुमार कार्तिकेय और शकिबुल गनी है। मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में कुमार कार्तिकेय ने मध्य प्रदेश की तरफ से खेलते हुए 9 पारियों में 16 विकेट हासिल किए और इस दौरान उनकी इकॉनमी भी 7.38 का रहा है।
बिहार की टीम से खेलते हुए शकिबुल गनी इस बार टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने 7 पारियों में 353 रन बनाए और इस दौरान उनका औसत 58.83 का रहा है। तो वहीं अभिषेक पोरेल की बात करें तो वो बंगाल की तरफ से खेल रहे थे और उन्होंने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए 4287 की औसत से 335 रन ठोंके हैं।
15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार!
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों की एंट्री होती नजर आ रही है। इस सीरीज में भी टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में ही रहने वाली है। साल 2024 में उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने एक भी टी20 सीरीज नहीं गवाई है। तो चलिए आपको बताते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में कैसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India)…
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, अभिषेक पोरेल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, शकिबुल गनी, नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, कुमार कार्तिकेय, वरुण चक्रवर्ती, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए- ब्रिस्बेन टेस्ट इस भारतीय खिलाड़ी के लिए करो या मरो, नहीं चला तो गौतम गंभीर दिला देंगे संन्यास