'तू लंदन ही चला जा...' गाबा में फिर विराट कोहली ने कटाई नाक, तो फैंस का चढ़ा पारा, लगाई जमकर फटकार

Published - 16 Dec 2024, 02:47 AM

Virat Kohli (7)

Virat Kohli: गाबा में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम का दबदबा रहा। गेंदबाजी के बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी में भी अपना जलवा बिखरने में नाकाम रही। सोमवार को खेले गए तीसरे दिन के खेल में विराट कोहली (Virat Kohli), शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे। इन तीनों खिलाड़ियों के फ्लॉप प्रदर्शन ने भारतीय फैंस का पारा चढ़ा दिया, जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

विराट कोहली का खामोश रहा बल्ला

virat kohli

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा मैच ब्रिस्बेन के खराब मौसम की वजह से प्रभावित रहा। पहला दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया। हालांकि, दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने तूफ़ानी प्रदर्शन कर भारतीय गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया। ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी की आतिशी पारी के बूते कंगारू टीम ने पहली पारी में 445 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। महज 22 रन के स्कोर पर ही टीम ने अपनी तीन विकेट खो दी। ऐसे प्रदर्शन के चलते रोहित शर्मा एंड कंपनी लंच ब्रेक होने तक 22/3 रन का स्कोर ही बना पाई।

शुभमन-यशस्वी भी हुए फ्लॉप

तीसरे दिन के पहले सेशन में अपनी पारी का आगाज करने के लिए आई भारतीय टीम ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का विकेट खो दिया। वह दो गेंदों पर चार रन बनाकर पवेलीयन लौटे। इसके कुछ देर बाद शुभमन गिल भी 1 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इन दोनों बल्लेबाजों को मिचेल स्टार्क ने मिचेल मार्श के हाथों आउट करवाया। आठवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए जोश हेजलवूड ने भारत को तीसरा झटका दिया। उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) का विकेट झटक ऑस्ट्रेलिया को बड़ी सफलता दिलाई। वह 16 गेंदों में 3 रन बनाने में सफल रहे। अपने इस खराब प्रदर्शन के चलते विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

भारतीय टीम की फैंस ने लगाई क्लास

यह भी पढ़ें: विनोद कांबली की तरह की बर्बाद हो गया इस दिग्गज खिलाड़ी का करियर, फिक्सिंग ने किया कंगाल

यह भी पढ़ें: 6,6,4,4,4,4…. रणजी में 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करके चमक गया युजवेंद्र चहल का बल्ला, 142 गेंद खेलकर रचा इतिहास

Tagged:

mitchell starc Virat Kohli yashasvi jaiswal border gavaskar trohpy ind vs aus
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.