गाबा में अगर टीम इंडिया को मिली हार, तो खुद गौतम गंभीर इस खिलाड़ी को दिलवा देंगे संन्यास, अब बहुत हुआ बर्दाश्त

गाबा टेस्ट गंवाने के बाद खुद गौतम गंभीर कप्तान रोहित शर्मा को संन्यास लेने के लिए मजबूर कर सकते हैं। रोहित का खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए परेशानी बना हुआ है।

author-image
CA Hindi Author
एडिट
New Update
Rohit Sharma

भारतीय टीम पर गाबा टेस्ट में हार का खतरा मंडरा रहा है। टीम इंडिया ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 445 के जवाब में महज 48 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए हैं। हालांकि, बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आए केएल राहुल ने एक छोर संभाल कर रखा हुआ है, वहीं, उनका साथ देने के लिए खुद कप्तान रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं।

इस मुकबे में अब नतीजा टीम इंडिया के पक्ष में जाता हुआ नजर नहीं आ रहा है, लगातार बारिश भी बनी हुई है वैसे में ड्रॉ के चांस भी प्रबल है। साथ ही अगर ऑस्ट्रेलिया जीत जाता है तो ऐसे में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर खुद हिटमैन को संन्यास लेने पर मजबूर कर देंगे।

खराब फॉर्म से जुझ रहे हैं कप्तान

Rohit Sharma & Coach Gambhir

इस समय कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट में अपने खराब फॉर्म से जुझ रहे हैं। हिटमैन का यह खराब प्रदर्शन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से जारी है। रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ चार पारियों में महज 42 रन बनाए थे। जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली 6 पारियों में उनके बल्ले से एक अर्धशतक की मदद से 91 रन निकले थे।

फैंस उम्मीद कर रहे थे कि उनका यह खराब फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हो जाएगा और वह वहां पर रनों का अंबार लगा देंगे, लेकिन रोहित ने फैंस को यहां भी निराश किया और एडिलेड टेस्ट में वापसी करते हुए दोनों पारियों में क्रमश: 3 और 6 रन ही बना पाए। 

ये भी पढ़ें- बांग्लादेशी क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, इस घातक गेंदबाज पर लगा बैन, अब कभी नहीं कर पाएगा गेंदबाजी!

कप्तानी में भी विफल रहे रोहित शर्मा

बल्ले से रन बनाने के साथ-साथ रोहित कप्तानी में भी विफल रहे हैं। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 0-3 से गंवानी पड़ी थी। जबकि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी बतौर कप्तान वह एडिलेड टेस्ट गंवा चुके हैं। अब अगर वह गाबा टेस्ट में भी शिकस्त खाते हैं तो ऐसे में उनके लिए आगे का सफर काफी चुनौतीपूर्ण हो जाएगा।

रोहित नहीं, तो कौन होगा टेस्ट में कप्तान

रोहित शर्मा के कप्तानी से हटने के बाद मैनेजमेंट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम की कमान सौंप सकता है। दरअसल, जसप्रीत बुमराह बतौर गेंदबाज कमाल की फॉर्म में हैं साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति  में टीम इंडिया को लीड किया था और अपनी कप्तानी में भारत को 295 रन से शानदार जीत दिलाई थी। ऐसे में अगर भारत ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हारता है तो बुमराह टेस्ट टीम में कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- गाबा टेस्ट के बाद गौतम गंभीर कर सकते हैं शुभमन गिल बाहर, इस धाकड़ बल्लेबाज की होगी टीम में वापसी!

border gavaskar trohpy 2024-25 india vs australia Gautam Gambhir Rohit Sharma