6,6,6,6,6,6.... विजय हजारे ODI टूर्नामेंट में चमक गया ये गुमनाम बल्लेबाज, खेली 202 रन की पारी, जड़े 18 चौके 9 छक्के

Published - 16 Dec 2024, 08:07 AM

Karn Kaushal ,  Vijay Hazare Trophy

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी देश का घरेलू लिस्ट ए टूर्नामेंट है। इसका आगामी सीजन 21 दिसंबर से शुरू होगा, घरेलू टूर्नामेंट के शुरू होने से ही इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। खासकर युवा खिलाड़ियों पर सभी की नजरें रहने वाली हैं।

इस लिस्ट ए टूर्नामेंट में कई बार युवा बल्लेबाजों का बेहद शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। इसका अंदाजा 2018 में सिक्किम और उत्तराखंड के बीच हुए मैच को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें एक बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में 202 रनों की पारी खेली थी। अब यह खिलाड़ी कौन है, आइए आपको बताते हैं...

इस बल्लेबाज ने Vijay Hazare Trophy में लगाया दोहरा शतक

आपको बता दें कि 2018 में विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में उत्तराखंड का मुकाबला सिक्किम से हुआ था। इस मैच में उत्तराखंड ने 99 रनों से जीत दर्ज की थी। इस जीत में उत्तराखंड के ओपनर बल्लेबाज कर्ण कौशल ने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने मैच में 202 रनों की अहम और धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में कुल 135 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 149 की स्ट्राइक रेट से बल्ले से 202 रन बनाए।

कर्ण कौशल ने 202 रनों की पारी खेली

कर्ण कौशल ने अपनी पारी में कुल 9 गगनचुंबी छक्के और 18 चौके लगाए। यानी उन्होंने 27 गेंदों पर बाउंड्री के जरिए 126 रन बनाए। उनके अलावा विनीत सक्सेना ने भी शतक लगाया। लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के इस मैच में करण कौशल ने बाजी मार ली। दोनों की शतकीय और दोहरी शतकीय पारियों की बदौलत उत्तर खंड ने 50 ओवर में 366 रन बनाए।

ऐसा रहा है करण का लिस्ट ए करियर

उत्तराखंड के 366 रनों के जवाब में सिक्किम की टीम 167 रन ही बना सकी। नतीजतन उत्तराखंड ने यह मैच 199 रनों से जीत लिया। विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के इस मैच में जीत का श्रेय कर्ण कौशल को जाता है। अगर उनके लिस्ट ए घरेलू क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 15 मैचों में 54 की औसत और 111 की स्ट्राइक रेट से 752 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से चार शतक देखने को मिले हैं।

ये भी पढ़िए: 6,6,6,6,6,6,6,6...... 12 चौके 20 छक्के, 120 बॉल पर 202 रन, ट्रेविस हेड ने इस मुकाबले में काट डाला बवंडर

Tagged:

Vijay Hazare Trophy
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.