Travis Head: ट्रैविस हेड एक बेहतरीन तूफानी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं, जब उनका बल्ला आग उगलता है तो कोई भी गेंदबाज उनके सामने कुछ नहीं होता। कंगारू खिलाड़ी की तूफानी अदा का अंदाजा उनकी अंतरराष्ट्रीय पारियों को देखकर लगाया जा सकता है। उन्होंने अपने करियर में कई तूफानी पारियां खेलीं। लेकिन उनकी सबसे खतरनाक पारी उनके लिस्ट ए करियर में देखने को मिली, जब उन्होंने 202 रन बनाकर दोहरा शतक जड़ा। आइए आपको उनकी इस पारी के बारे में बताते हैं...
Travis Head के बल्ले से निकला तूफान
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाजों में गिने जाने वाले ट्रैविस हेड (Travis Head) के नाम लिस्ट ए करियर में दो सबसे तेज दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड है। सबसे पहले उन्होंने 2015 में मैटाडोर बीबीक्यू वन-डे कप में 117 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
हालांकि, उन्होंने 2021 में मार्श कप के दौरान 114 गेंदों में दोहरा शतक ठोककर यह कारनामा किया। 2015 में मैटाडोर बीबीक्यू वन-डे कप में हेड ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए दोहरा शतक लगाया था।
हेड ने 202 रनों की आक्रामक पारी खेली
ट्रैविस हेड (Travis Head) ने ओपनिंग करते हुए 120 गेंदों में 202 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान वे साउथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी भी कर रहे थे। कप्तानी करते हुए उन्होंने तेजी से रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 12 गंगन चुंबी छक्के और 20 चौके देखने को मिले। यानी हेड ने 32 गेंदों में 152 रन सिर्फ बाउंड्री के जरिए बनाए। आंकड़े बताते हैं कि उन्होंने इस मैच में कितनी तूफानी और आतिशी बल्लेबाजी की है।
आतिशी पारी के कारण हेड ने सुर्खियां बटोरीं
ट्रैविस हेड की इस तूफानी बल्लेबाजी ने खूब सुर्खियां बटोरीं। उनकी यह पारी टॉप 10 सबसे तेज दोहरे शतकों की लिस्ट में चौथे नंबर पर है। अगर मैच की बात करें तो मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने 350 रन बनाए। जवाब में साउथ ऑस्ट्रेलिया ने हेड की बदौलत 21 गेंद शेष रहते मैच 6 विकेट से जीत लिया।
ये भी पढ़िए : अब मंदिर में पूजा-पाठ करें या मस्जिद में पढ़ें नमाज, इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को कभी मौका नहीं देने वाली BCCI