IND vs AUS: गाबा में एडिलेड का बदला लेकर तिरंगा फहराएंगे रोहित, या पैट कमिंस देंगे जख्म, जानिए तीसरे टेस्ट की हर रणनीति

Published - 13 Dec 2024, 07:10 AM

ind vs aus test

एडिलेड टेस्ट में हार झेलने के बाद भारतीय टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे मैच (IND vs AUS) के लिए कमर कस ली है। शनिवार से ब्रिस्बेन में दोनों टीमें इस मैच के लिए आमने-सामने होगी। इस मैदान पर कंगारू टीम को चुनौती देना भारतीय खिलाड़ियों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। इस मैदान पर मेजबान टीम का दबदबा रहता है। ऐसे में यह तय है कि दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला (IND vs AUS) देखने को मिलेगा। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं मैच से जुड़ी हर जानकारी के बारे में….

सलामी जोड़ी में होगा बदलाव!

Yashasvi Jaiswal

एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच (IND vs AUS) में ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा जीत दर्ज की थी। भारतीय खिलाड़ियों को धूल चटाकर टीम ने 10 विकेटों से मुकाबले पर कब्जा किया। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी वापसी के लिए हर हाल में ब्रिसबेन टेस्ट जीतने की कोशिश करेगी। लेकिन इससे पहले अपडेट आ रहा है कि भारत की सलामी जोड़ी में बदलाव देखने को मिल सकता है।

पिछले मैच में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग के लिए आए थे, जिसके बाद दोनों खिलाड़ी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खुद यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग के लिए आ सकते हैं।

बल्लेबाजों से होगी दमदार प्रदर्शन की उम्मीद

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के डे-नाइट टेस्ट मैच (IND vs AUS) में जहां ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों का बल्ला गरजा तो वहीं भारतीय बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। नीतीश कुमार रेड्डी के अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा। लिहाजा, अब गाबा टेस्ट मैच में फैंस को रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत समेत सभी बल्लेबाजों से धुआंधार बल्लेबाजी की उम्मीद होगी। दूसरी ओर, गेंदबाज भी दमदार प्रदर्शन कर वापसी करने की कोशिश करेंगे। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा की तिकड़ी एडिलेड टेस्ट में बेरंग नजर आई थी। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने इनकी कुटाई कर मैच विनिंग शतकीय पारी खेली।

इन खिलाड़ियों पर टिकी होगी सबकी नजरें

ऋषभ पंत

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे मैच (IND vs AUS) में सभी की निगाहें भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत पर टिकी होगी। दरअसल, जब भारत ने गाबा में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला तो वह टीम की जीत के हीरो रहे थे। धुआंधार बल्लेबाजी कर उन्होंने मुकाबला भारत की झोली में डाल दिया था। इसके चलते वह प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे। इसके अलावा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पिछले दो मैच में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।

वॉशिंगटन सुंदर

साल 2021 में टीम इंडिया ने गाबा में अपना आखिरी टेस्ट मैच (IND vs AUS) खेला था। इस दौरान वॉशिंगटन सुंदर ने बल्ले और गेंद से योगदान देकर भारत को जीत दिलाने में मदद की थी। लिहाजा, अब एडिलेड टेस्ट की हार के बाद उनसे एक बार फिर मैच विनिंग परफ़ोर्मेंस की उम्मीद होगी।

रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में दमदार बल्लेबाजी करने की फिराक में होंगे। एडिलेड में उनका बल्ला खामोश रहा था। दोनों पारियों में वह सस्ते में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का अपना विकेट दे बैठे थे। हिटमैन इस मैच में शतक लगाकर फॉर्म में वापसी का संकेत देना चाहेंगे।

कैसा रहेगा पिच-मौसम का हाल?

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है। उछाल होने की वजह से उनके लिए गेंदबाजी करना आसान हो जाते हैं। जबकि बल्लेबाजों के लिए रन बनाना संघर्षपूर्ण रहता है। हालांकि, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, यह आसान होता जाता है। वहीं, बात की जाए मौसम की तो मैच में बारिश के काले बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। पांचों दिन बारिश की संभावनाएं जताई गई है।

गाबा टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

IND vs AUS ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: उसमान ख्वाजा, नेथन मैक्स्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नेथन लायन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में बेंच पर बैठने वाली SRH की ऐसी है खतरनाक प्लेइंग XI, अपने दम पर जिता सकते हैं टीम को दूसरी बार ट्रॉफी

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में बेंच पर बैठने वाली पंजाब किंग्स की प्लेइंग-XI, बिना श्रेयस-अर्शदीप-मैक्सी के विरोधियों को ध्वस्त करने का रखती है दम

Tagged:

pat cummins team india ind vs aus Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.