IPL 2025 में बेंच पर बैठने वाली SRH की ऐसी है खतरनाक प्लेइंग XI, अपने दम पर जिता सकते हैं टीम को दूसरी बार ट्रॉफी
Published - 13 Dec 2024, 05:17 AM

आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स (SRH) के टीम मैनेजमेंट ने बेहतरीन टीम बनाई है। टीम ने इस बार के लिए 5 खिलाड़ियों को रीटेन किया था तो वहीं बाकि खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीदा था। हैदराबाद (SRH) की टीम ने पिछले सीजन में फाइनल तक का सफर तय किया था। इस बार भी टीम उसी तरह का दमदार प्रदर्शन कर खिताब पर कब्जा करना चाहेगी। टीम की प्लेइंग 11 तो काफी सॉलिड नजर आ रही है तो वहीं बेंच 11 की बात करें तो वो भी बेहतरीन दिखाई दे रही है, जो किसी भी विरोधी टीम से पंगा लेने का दम पर रखती है।
यह भी पढ़िए- सूर्यकुमार यादव की कप्तानी पर लटकी तलवार, घात लगाए बैठा है उनका ही जिगरी यार, मौका मिलते ही छीन लेगा भारत की कमान
इन 5 खिलाड़ियों को SRH ने किया था रीटेन
सनराईजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने इस बार मेगा ऑक्शन से पहले 5 खिलाड़ियों को रीटेन किया था। हेनरिक क्लासेन (23 करोड़ रुपये), पैट कमिंस (18 करोड़ रुपये), अभिषेक शर्मा (14 करोड़ रुपये), ट्रैविस हेड (14 करोड़ रुपये), नीतीश कुमार रेड्डी (6 करोड़ रुपये) को टीम की तरफ से रीटेन किया गया था। इसी के साथ मेगा ऑक्शन में टीम ने ईशान किशन, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी को अपनी टीम में शामिल किया है।
खिताब पर कब्जा करना चाहेगी SRH
साल 2024 के आईपीएल में पैट कमिंस की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए SRH ने फाइनल तक का सफर तय किया था। लेकिन फाइनल में खिताब जीतने से चूक गई थी। इस बार कमिंस टीम को खिताब जिताने के लिए पूरा दम लगाते हुए नजर आने वाले हैं। मेगा ऑक्शन में इसके लिए एक मजबूत टीम भी बना ली गई है। तो वहीं इसी के साथ टीम की बेंच स्ट्रेंथ भी शानजदार नजर आ रही है। ऐसी ही अंतिम ग्यारह के बारे में आपको बताएंगे जो ज्यादातर टाइम बेंच पर बैठने वाले हैं, लेकिन इन्हें मौका मिले तो किसी भी टीम को तबाह करने की क्षमता रखते हैं।
कैसी हो सकती है SRH की बेंच 11
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की बेंच 11 की बात करें तो अथर्व टाइडे और अनिकेत वर्मा टीम के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निबा सकते हैं। इसके बाद अबिनव मनोहर, ब्राइडन कार्स, कमिंदु मेंडिस और सचिन बेबी मिडिल ऑर्डर में पारी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। इसके बाद गेंदबाजी सिमरजीत सिंह, एसहान मलिंगा और एडम जैम्पा के हाथों में रहेगी।
ऐसी हो सकती है SRH की बेंच 11- अथर्व तायडे, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, ब्राइडन कार्स, कमिंदु मेंडिस, सचिन बेबी, ईशान किशन (विकेटकीपर), सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, एडम जैम्पा, एसहान मलिंगा।
ऐसी हो सकती है SRH की प्लेइंग 11- अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, अभिनव मनोहर, हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जयदेव उनादकट, राहुल चाहर।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए- सूर्यकुमार यादव की कप्तानी पर लटकी तलवार, घात लगाए बैठा है उनका ही जिगरी यार, मौका मिलते ही छीन लेगा भारत की कमान
Tagged:
IPL 2025 SRH Sunrisers Hyderabad ipl