गाबा टेस्ट के साथ पूरी सीरीज से OUT किये जाएंगे मोहम्मद सिराज, 140 KMPH की रफ्तार से स्टंप्स उखाड़ने वाला करेगा रिप्लेस

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। इस दौरे पर शुरूआती दोनों मैच की प्लेइंग इलेवन में उन्हें मौका मिला था। एडिलेड की दूसरी पारी में तो उन्होंने दूसरी पारी में 4 विकेट लिये थे लेकिन तब तक भारत के हाथ से मैच निकल चुका है...

author-image
Nishant Kumar
New Update
 prasidh Krishna , Mohammed Siraj,  team india,  ind vs aus

Mohammed Siraj: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर से गाबा में शुरू होगा। इस मैच में भारत की प्लेइंग 11 कैसी होगी, इस पर काफी चर्चा हो रही है। खासकर गेंदबाजी को लेकर काफी असमंजस की स्थिति है। क्योंकि बल्लेबाजी में इस बात की पूरी संभावना है कि दूसरे मैच की जैसे ही तीसरे मैच में भी बल्लेबाजी होगी।

लेकिन गेंदबाजी में बदलाव की संभावना है। खासकर तेज गेंदबाजों में, जसप्रीत बुमराह को छोड़कर किसी का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है। ऐसे में तीसरे मैच में गेंदबाजी में बदलाव तय है। ऐसी संभावना भी है कि मोहम्मद सिराज को बाहर किया जा सकता है। ऐसे में आइए समझते हैं कि सिराज को क्यों बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह किसे मौका दिया जा सकता है।

तीसरे मैच में Mohammed Siraj का कट सकता है पत्ता

  Mohammed shami, Mohammed Siraj , Team India,  border gavaskar trophy 2025

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले और दूसरे मैच में जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और हर्षित राणा को मौका दिया गया है। बुमराह को छोड़कर दोनों ने गेंदबाजी में कोई खास योगदान नहीं दिया है। सिराज ने दूसरे मैच में चार विकेट जरूर लिए लेकिन उन्होंने काफी रन भी दिए। उन्होंने 98 रन देकर 4 विकेट लिए।

इतना ही नहीं जब तक उन्होंने 4 विकेट लिये तब तक भारत के हाथ से मैच फिसल चुका था। वहीं हर्षित ने रन भी लुटाए और कोई विकेट भी नहीं लिया। ऐसे में राणा की जगह तीसरे मैच में बनते हुए नहीं दिख रही है। लेकिन टीम मैनेजमेंट शायद ही राणा को बाहर करे।

प्रसिद्ध कृष्णा को मिलेगा मौका

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को ब्रिसबेन टेस्ट से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है क्योंकि वह गेंदबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। ऐसे में उन्हें आराम देकर 140 की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया जा सकता है। मालूम हो कि यह लंबी कद काठी का गेंदबाज गाबा की तथाकथित उछालभरी पिच पर बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

हर्षित राणा की बच सकती है जगह

हर्षित राणा की बात करें तो उन्हें खुद को साबित करने के लिए एक और मौका दिया जा सकता है, क्योंकि वह युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पर्थ में ही अपना डेब्यू किया था। टीम मैनेजमेंट भी चाहेगा कि एक मैच में खराब प्रदर्शन करने के बाद उन्हें खुद को प्रूफ करने का एक और मौका मिले। क्योंकि ऐसा फैसला करने से युवा खिलाड़ियों में गलत संदेश जाएगा।

खुद टीम इंडिया में खेल चुके चेतेश्वर पुजारा का भी मानना ​​है कि राणा को बाहर नहीं किया जाएगा। एक मैच में खराब खेलने के बाद उन्हें निकालना मुश्किल है। पुजारा की बातों के आधार पर यह साफ है कि तीसरे मैच में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को टीम इंडिया से बाहर किया जाएगा।

ये भी पढ़िए: LSG में एंट्री करते ही SRH के इस ऑलराउंडर में आई सूर्या की आत्मा, गेंदबाजों का बनाया भर्ता, सिर्फ इतनी गेंद में ठोके 55 रन

team india Mohammed Siraj Prasidh Krishna ind vs aus