Gaba Test: टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में दो टेस्ट मैच पूरे हो चुके हैं और सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जाना है। एडिलेड में मिली करारी हार के बाद गाबा (Gaba Test) में होने वाले इस मैच के लिए टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। गाबा में होने वाली प्लेइंग 11 की बात करें तो सरफराज खान और ध्रुव जुरेल की एंट्री हो सकती है तो वहीं 4 खिलाड़ियों का पत्ता कटता हुआ नजर आ रहा है…
यह भी पढ़िए- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेल रहे ये 6 सीनियर खिलाड़ी नहीं खेलेंगे इंग्लैंड ODI सीरीज, आराम करने का लेंगे फैसला
गाबा में कैसे होगी जीत की तैयारी
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ब्रिसबेन के गाबा (Gaba Test) मैदान में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया को जीत हासिल करने के लिए कुछ कमाल करना होगा। पिछले दौरे पर जो कमाल गिल और पंंत की पारियों ने किया था उसी तरह से एक बार फिर से इन खिलाड़ियों को दमदार प्रदर्शन करना होगा। अगर टीम इंडिया इस सीरीज में जीत हासिल करना चाहती है तो ये मुकाबला सबसे अहम माना जा रहा है।
टीम इंडिया में होंगे कई बड़े बदलाव
गाबा (Gaba Test) में होने वाले इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया में बदलाव होना लगभग तय माना जा रहा है। कप्तान रोहित शर्मा खुद को इश मैच से बाहर कर सकते हैं। उनका हालिया प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है और एडिलेड में भी वो रन बनाने के लिए जूझते हुए ही नजर आ रहे थे। इसी के साथ इस मैच में सरफराज खान और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की की टीम में एंट्री हो सकती है।
गाबा टेस्ट में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI
टीम इंडिया को अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जीत हासिल करनी है तो एक बार फिर से पर्थ की तरह ही प्रदर्शन करना होगा। गेंदबाजों के साथ साथ बल्लेबाजों को भी रंग में लौटना होगा तभी भारत इस सीरीज में दबदबा बना पाएगा। रोहित शर्मा, आर अश्विन, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज को इस मैच (Gaba Test) के लिए टीम से बाहर किया जा सकता है।
गाबा टेस्ट की प्लेइंग-XI- यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप सिंह
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए- KKR ने जिसे 75 लाख में खरीदा, उसने IPL 2025 से पहले दिया झटका, इस वजह से अचानक संन्यास का किया फैसला!