आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए हुए मेगा ऑक्शन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए कुछ कास जाता हुआ दिखाई नहीं दिया है। श्रेयस अय्यर को रिलीज करने के बाद टीम पूरे ऑक्शन में एक भी ऐसे खिलाड़ी को नहीं खरीद पाई जो कि टीम की कप्तानी संभाल सके। इसी के साथ अब केकेआर (KKR) की परेशानी और भी ज्यादा बढ़ती हुई नजर आ रही है क्योंकि 75 रुपये में खरीदा हुआ एक खिलाड़ी भी अचानक संन्यास का ऐलान कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो केकेआर के लिए ये आईपीएल 2025 (IPL 2025) के पहले बड़ा झटका माना जाएगा…
यह भी पढ़िए- ब्रिस्बेन में भी नहीं चले रोहित शर्मा, तो अंतिम 2 टेस्ट से होंगे बाहर, रिप्लेसमेंट के रूप में जाएंगे ईशान किशन
केकेआर को लग सकता है झटका
आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले केकेआर (KKR) की टीम को बड़ा झटका लगता हुआ नजर आ रहा है। टीम मैनेजमेंट ने इस बार मेगा ऑक्शन में अनुभवी खिलाड़ी के रूप में मनीष पांडे (Manish Pandey) को 75 लाख रुपये में खरीदा था जो कि उनका बेस प्राइज भी था। लेकिन हो सकता है कि जल्द ही वो रिटायरमेंट का ऐलान कर दें। 35 साल के हो चुके मनीष पांडे को अब धरेलू टीम से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
मनीष पांडे कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
टीम इंडिया (Team India) के लिए खेल चुके बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) बीते कई सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इसी के साथ अब उनको घरेलू टीम कर्नाटका से भी बाहर कर दिया गया है। अपने करियर के अंतिम पड़ाव में चल रहे मनीष पांडे को उनके प्रदर्शन और युवाओं को मौका देने के लिए बोर्ड ने ये कदम उठाया है।
आईपीएल में मनीष पांडे का सफर
मनीष पांडे के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होनें साल 2007 में ही आईपीएल में कदम रख दिया था औऱ अब तक वो 7 टीमों के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं। आईपीएल में उनका करियर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है। पिछले सीजन में भी वो केकआर (KKR) के साथ ही थे लेकिन उनको केवल एक ही मुकाबले में खेलने का मौका मिल पाया था। 159 पारियों में उनके नाम 3850 रन दर्ज हैं और इस दौरान उनका औसत 29.16 का रहा है।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेल रहे ये 6 सीनियर खिलाड़ी नहीं खेलेंगे इंग्लैंड ODI सीरीज, आराम करने का लेंगे फैसला