टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। इस सीरीज के दो मुकाबले खेल जा चुके हैं और सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर खड़ी हुई है। अब तीसरा मुकाबल 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में खेला जाने वाला है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एडिलेड में पूरी तरह से बेरंग नजर आए थे। लेकिन ब्रिस्बेन में उनके पास वापसी करने का शानदार मौका होगा। लेकिन अगर उनका बल्ला नहीं चलता है तो अंतिम दो मुकाबलों के लिए उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है और उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर इस युवा खिलाड़ी को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है…
ब्रिस्बेन में होगी रोहित की अग्निपरीक्षा
एडिलेड में बुरी तरह से फ्लाप होने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास ब्रिस्बेन में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में वापसी करने का शानदार मौका होगा। एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में उनके बल्ले से केवल 3 रन आए थे तो वहीं दूसरी पारी में वो रन बना पाए थे। इसके साथ ही कप्तानी में भी उनका पहले वाला रूप देखने को नहीं मिल पाया। इसी के चलते उनके ऊपर तीसरे टेस्ट मैच के बाद बाहर होने के लिए तलवार लटक रही है।
2024 में गायब हो गया रोहित का फॉर्म
टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। लेकिन इसके बाद से ही रोहित शर्मा का फॉर्म चिंता का कारण बना हुआ है। साल 2024 में उन्होंने 23 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 597 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत भी महज 27.13 का रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ हुई सीरीज में आखिरी बार उनके बल्ले से अर्धशतक आया था उसके बाद से ही वो रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आ रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया में कौन ले सकता है रोहित शर्मा की जगह?
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में भी अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फ्लॉप साबित होते हैं तो उनकी जगह टीम में विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को शामिल किया जा सकता है। बीते काफी संबे समय से वो टीम इंडिया में अपनी जगह तलाश रहे हैं। लेकिन घेरलू क्रिकेट खेलने को लेकर बीसीसीआई के साथ हुए विवाद के बाद उनको टीम से बाहर कर दिया गया था। भारत के लिए अब तक उन्होंने 2 टेस्ट मैचों की 3 पारियों में 78 की औसत से रन बनाए हैं।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए- 3 कारण, क्यों अब विराट कोहली और रोहित शर्मा को टेस्ट-ODI दोनों से कर देना चाहिए संन्यास का ऐलान