3 कारण, क्यों अब विराट कोहली और रोहित शर्मा को टेस्ट-ODI दोनों से कर देना चाहिए संन्यास का ऐलान

टीम इंडिया के लिए कई दिक्कतें खड़ी हो रही है जिसमें सबसे बड़ी परेशानी दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली ही हैं। दोनों ही खिलाड़ी बीते काफी समय से अपने रंग में नजर नहीं आ रहे हैं तो ऐसे में...

author-image
CAH Cricket
New Update
Rohit Sharma

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 5 टेस्ट मैचों की सरीज खेल रही है। आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया ने साल 2014/15 के बाद से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए हुई कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और इसमें लगातार भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला है। लेकिन इस बार टीम इंडिया के लिए कई दिक्कतें खड़ी हो रही है जिसमें सबसे बड़ी परेशानी दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली ही हैं।

दोनों ही खिलाड़ी बीते काफी समय से अपने रंग में नजर नहीं आ रहे हैं तो ऐसे में क्यों उनको संन्यास का ऐलान कर देना चाहिए, ये सवाल खड़ा हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा को टेस्ट-ODI दोनों से क्यों कर देना चाहिए संन्यास का ऐलान…

यह भी पढ़िए- IPL 2025 से ये 3 खिलाड़ी अपने करियर में फूकेंगे नई जान, एक के नाम से ही पाकिस्तान को लगती है मिर्ची

फॉर्म से जूझ रहे हैं दोनों खिलाड़ी

Rohit Sharma

विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी हैं और दोनों ने ही भारत के लिए कई बड़े काम किए हैं। लेकिन फिलहाल दोनों ही खिलाड़ियों की फॉर्म ही टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है। विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2024 की 16 पारियों में 373 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 26.64 का रहा है। तो वहीं रोहित शर्मा ने 23 पारियों में 597 रन बनाए हैं और उनका औसत महज 27.13 का रहा है। 

क्या हो गई है संन्यास लेने की उम्र?

फॉर्म के साथ साथ अगर इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर सवाल उठ रहे हैं तो वो उनकी उम्र है। विराट कोहली (Virat Kohli) 36 साल के हो चुके हैं लेकिन उनकी फिटनेस को लेकर अभी तक कोई सवाल नहीं खड़ा हुआ है। तो वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की उम्र 37 साल है और उनकी फिटनेस को लेकर लगातार सवाल खड़े होते रहे हैं। लगातार खराब फॉर्म के चलते बढ़ती उम्र पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। 

युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका!

रोहति शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) दोनों ही खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। इसी के चलते भारत की टी20 टीम में कई युवा खिलाड़ियों को लगातार मौके दिए जा रहा है। ऐसे ही अगर इन दोनों खिलाड़ियों की फॉर्म में वापसी नहीं हो पाती है तो टेस्ट और वन-डे से भी संन्यास का ऐलान कर देना चाहिए। ताकि इनकी जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सके। इससे टीम इंडिया में नए खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा और वो भी अपनी प्रतिभा दिखा पाएंगे। 

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है। 

यह भी पढ़िए- अफगानिस्तान के खिलाफ 3 ODI के लिए भारत की यंग 15 सदस्यीय टीम इंडिया टीम इंडिया तैयार! दल में 25 से कम उम्र वाले 8 खिलाड़ी शामिल

team india Virat Kohli Rohit Sharma