Rohit Sharma: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच जारी है। भारतीय टीम अब तक दो मैच खेल चुकी है और तीसरे मैच के लिए दोनों भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीम ब्रिसबेन में आमने समने है। अब तक खेले गए मैचों में लगभग हर खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका मिला है। लेकिन तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें मौका नहीं मिला है। जिस तरह से रोहित शर्मा और गौतम गंभीर इन तीनों खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर रहे हैं उसे देखते हुए तो ऐसा लगता है कि पाँचों टेस्ट में ये तीनों प्लेयर्स सिर्फ बेंच गर्म करते ही रह जाएंगे।
इन 3 खिलाड़ियों को Rohit Sharma और गंभीर ने बेंच गर्म करने को किया मजबूर
सरफराज खान
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले तीन मैचों में गौतम गंभीर और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सरफराज खान को मौका नहीं दिया। उनकी जगह पहले मैच में रोहित के ना खेलने की वजह से ध्रुव जुरेल को मौका दिया गया। उसके बाद दूसरे और तीसरे मैच में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने ओपनिंग का जिम्मा संभाला।
जिस तरह से केएल राहुल लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं उसे देखते हुए तो उनके सभी मैचों की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की है। ऐसे में सरफराज खान का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी के बचे 2 टेस्ट में भी अंतिम ग्यारह में मौका बनाना मुश्किल लग रहा है। सरफराज खान न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की 6 पारियों में 28.50 की औसत से सिर्फ 171 रन ही बना पाए थे। उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें शायद कंगारूओं के खिलाफ नहीं आजमाया जा रहा है। ऐसी संभावना है कि पाचों टेस्ट में वो सिर्फ बेंच पर ही बैठने वाले हैं।
प्रसिद्ध कृष्णा
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आने वाले दोनों मैचों में प्रसिद्ध कृष्णा को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम में मौका मिलना मुश्किल है। पहले तीन मैचों में भी उनका चयन नहीं हुआ। जबकि बुमराह और सिराज की जगह अनुभव के आधार पर पाँचों टेस्ट में जगह पक्की है। दोनों को अभी तक तीनों टेस्ट में मौका मिला है। जबकि तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर पहले और दूसरे मैच में हर्षित राणा का चयन हुआ था।
वहीं तीसरे टेस्ट में आकाश दीप को मौका मिला था। ऐसे में कृष्णा को तीनों मैचों में मौका नहीं मिल पाया। आने वाले मैच में भी उन्हें मौका न मिलने की संभावना है। क्योंकि अगर बुमराह आराम भी करते हैं तो कृष्णा से पहले हर्षित का चयन होगा। कृष्णा ने भारत के लिए अब तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4 की इकॉनमी से 2 विकेट लिए हैं.
अभिमन्यु ईश्वरन
अभिमन्यु ईश्वरन का चयन कई बार भारत की टीम में हो चुका है। लेकिन अब तक वह डेब्यू नहीं कर पाए हैं। उनका डेब्यू का सपना इस बार भी अधूरा नजर आ रहा है। इसकी वजह हैं केएल राहुल। दूसरे ओपनर के तौर पर जायसवाल का पिछला रिकॉर्ड शानदार है। बेशक वह पिछले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लॉप रहे हैं। लेकिन उन्होंने अच्छा खेल दिखाया है।
यही वजह है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और गौतम गंभीर के लिए उन्हें ड्रॉप करना मुश्किल है। केएल राहुल भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में अभिमन्यु ईश्वरन का बतौर ओपनर डेब्यू करना मुश्किल है। अगर उनके पिछले प्रदर्शन की बात करें तो पिछली 8 पारियों में अभिमन्यु ने कुल 632 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक शामिल हैं। सबसे कम स्कोर 4 रहा है। ऑस्ट्रेलिया ए को छोड़कर हर जगह उनका प्रदर्शन अच्छा है।