टीम इंडिया मौजूदा समय में अपने बदलाव के दौर से गुजर रही है। कई दिग्गज खिलाड़ी संन्यास की तरफ बढ़ रहे हैं तो वहीं उनकी जगह युवा खिलाड़ी टीम में एंट्री करने को तैयार खड़े हैं। लेकिन इसी बीच कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो कि मिल रहे मौकों को भुना पाने में सफल नजर नहीं आ रहे हैं।
ऐसे ही खिलाड़ियों की लिस्ट में अभी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का नाम सबसे ऊपर नजर आ रहा है। टीम इंडिया में उनको किसी भी तरह से एंट्री नहीं मिल पा रही है तो वहीं इसी के साथ वो अपनी अनुशासनहीनता के चलते भी बदनाम हो चुके हैं। उन्हीं की तरह ही एक और खिलाड़ी है जो कि महज 26 साल की उम्र में टीम इंडिया से बैन होने की कगार पर है…
किस तरफ जा रहा ईशान किशन का करियर?
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अपना आखिरी मुकाबला टीम इंडिया के लिए लगभग एक साल पहले खेला था और उनका हाल भी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की तरह ही नजर आ रहा है। नवंबर 2023 में उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में आखिरी बार प्लेइंग 11 में जगह मिल पाई थी। लेकिन इसके बाद उनके और बीसीसीआई के बीच घरेलू क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद के बाद उनको बीसीसीआई के एनुअल कॉन्ट्रेक्ट से भी बाहर कर दिया गया था।
ईशान किशन का करियर हुआ खत्म!
ईशान किशन का करियर काफी अहम पड़ाव पर खड़ा है। 26 साल के हो चुके किशन की अगर टीम इंडिया में एंट्री जल्द ही नहीं हो पाती है तो उनके लिए काफी दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं। ईशान किशन हाल में घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन उनका फॉर्म उनका साथ देता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। पिछली 3 पारियों में उनके बल्ले से 8,14 और 18 रन ही निकले हैं। तो वहीं बाकि खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
पृथ्वी शॉ की तरह ही निकले ईशान किशन!
ईशान किशन और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का करियर लगभग एक तरह से ही खत्म होता हुआ दिखाई दे रहा है। दोनों ही खिलाड़ियों को अनुशासनहीनता के चलते ही टीमों से बाहर किया जा रहा है। हाल ही में पृथ्वी शॉ को तो मुंबई की ऱणजी टीम से भी इसी के चलते बाहर कर दिया गया था। तो वहीं ईशान का घरेलू क्रिकेट खेलने को लेकर रवैया ऐसा ही था। इसी के बाद से ही उनकी टीम इंडिया से छुट्टी हुई थी। आईपीएल 2025 में उनके पास टीम इंडिया में वापसी करने का अच्छा मौका होगा।
यह भी पढ़िए- इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम तैयार, केएल राहुल बने कप्तान, जसप्रीत बुमराह उपकप्तान