BGT सीरीज में खेल रहे इन 4 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, IPL 2025 में फ्रेंचाजियों ने सौंपी कप्तानी, एक तो बल्ले से चल रहा है फ्लॉप
Published - 17 Dec 2024, 08:48 AM

Table of Contents
टीम इंडिया ऑर ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेल रही है। फिलहाल ये सीरीज काफी रमांचक मोड़ पर खड़ी है और दोनों ही टीमों ने 1-1 मुकाबला जीता है। इस सीरीज में खेल रहे 4 खिलाड़ी आगामी आईपीएल में अपनी टीमों के लिए कप्तानी भी करते हुए नजर आने वाले हैं।
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में इस बार 4 ऐसे खिलाड़ी कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं जो कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेल रहे हैं। इन 4 खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है। आइए आपको बताते हैं कि कौन हैं ये 4 खिलाड़ी…
यह भी पढ़िए- श्रीलंका के खिलाफ 3 ODI के लिए टीम इंडिया हुई तैयार! ईशान-पृथ्वी की वापसी से ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम
BGT के 4 खिलाड़ियों की बदली किस्मत
भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में 4 ऐसे खिलाड़ी खेल रहे हैं जो कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अपनी टीमों के लिए कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। विराट कोहली एक बार फिर से आरसीबी की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। केएल राहुल दिल्ली की कप्तान बनाए जा सकते हैं। ऋषभ पंत को लखनऊ की कमान मिल सकती है तो वहीं पैट कमिंस एक बार फिर से हैदराबाद की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
कोहली और राहुल को मिलेगी कप्तानी
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में विराट कोहली एक बार फिर से आरसीबी के लिए कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। पिछले साल टीम के कप्तान रहे प्लेसिस को इस बार टीम ने रिलीज कर दिया है। खबरें सामने आ रही है कि एक बार फिर से फ्रेंचाइजी उनको कमान सौंपने का मन बना रही है।
केएल राहुल को इस बार दिल्ली कैपीटल्स ने 14 करोड़ की राशि देकर खरीदा है और हो सकता है कि वो टीम कीकमान संभालते हुए भी नजर आएं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है औफ फ्रेंचाइजी को इस बार उनसे भी काफी उम्मीदें होने वाली है।
पंत और कमिंस भी रहेंगे कप्तान
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले सीजन में दिल्ली की कप्तानी कर रहे थे लेकिन इस बार उनक लखनऊ ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी कीमत 27 करोड़ रुपये में खरीदा है। इस बार पंत लखनऊ की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस पिछले आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे थे और उन्होंने टीम को फाइनल तक का सफर तय करवाया था। इसी के चलते मैनेजमेंट एक बार फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी उन्हीं को सौंपती हुई नजर आने वाली है। टीम ने उनको 18 करोड़ में रीटेन किया है।
यह भी पढ़िए- इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का फिक्स! 15 सदस्यीय दल में 6 तगड़े ऑलराउंडर, 3 विकेटकीपर
Tagged:
kl rahul Virat Kohli Border Gavaskar Trophy 2024-25 rishabh pant IPL 2025