ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेल रही है। साल 2025 जनवरी में इस दौरे से वापस लौट रही है। जनवरी के महीने में इंग्लैंड की टीम भी भारत के दौरे पर आ रही है और उनके साथ टीम इंडिया (Team India) को वन-डे और टी20 सीरीज खेलनी है।
इंग्लैंड भारत के इस दौरे पर 5 टी20 मैचों की सीरीज केलने वाली है। इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में ही रहने वाली है और टीम में 6 तगड़े ऑलराउंडर और 3 विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किए जा सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे हो सकती है इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया…
यह भी पढ़िए- बॉर्डर-गावस्कर के बाद भारत के कप्तान-उपकप्तान पद में बदलाव संभव, फिर ये 2 खिलाड़ी होंगे परमानेंट कैप्टन-वाइस कैप्टन
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज
साल 2025 में जनवरी के महीने में इंग्लैंड भारत के दौरे पर आ रही है। इस दौरे पर इंग्लैंड और भारत (Team India) के बीच 5 टी20 मैचों के साथ साथ 3 वन-डे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। 22 जनवरी ये 5 टी20 मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है और इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 2 फरवरी को खेला जाएगा। इससे पहले इन दोनों ही टीमों के बीच साल 2022 में टी20 सीरीज हुई थी। इस सीरीज में भारत ने 2-1 से जीत हासिल की थी।
ऑलराउंडर से भरी होगी टीम इंडिया
इंग्लैंड और भारत के बीच इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) एक बार फिर से सूर्यकुमार यादवकी कप्तानी में खेलती हुई नजर आने वाली है। साल 2024 में टीम इंडिया ने टी20 में उनकी कप्तानी में कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारी है। भारतीय टीम सूर्या की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस बार टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कई ऑलराउंडर खिला सकती है। भारत की टी20 टीम में ऑलराउंडर की भरमार है, जो कि टीम की ताकत भी है।
सीरीज में कैसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज काफी रोमांचक होने वाली है। भारत के युवा खिलाड़ी शानदरा फॉर्म में नजर आ रहे हैं और सभी के लिए ये सीरीज काफी अहम हो सकती है। इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की तरफ से संजू सैमसन, अभिषेक पोरेल और ऋषभ पंत के रूप में 3 विकेटकीपर खेलते हुए नजर आने वाले हैं। आइए आपको बताते हैं कि कैसी हो सकती है टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम…
संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मयंक यादव
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए- ब्रिस्बेन टेस्ट हारकर भी WTC फाइनल में पहुंच जाएगा भारत, सिर्फ करना होगा ये छोटा सा काम